मंगलवार, अक्टूबर 21, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने...

CM Yogi Adityanath: ‘पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को किया आगाह, साइबर अपराध को बताया चुनौती

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए और कड़े फैसले के लिए जाने जाते है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है, साथ ही लोगों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने हिस्सा लिया, और कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। इसक दौरान उन्होंने साइबर अपराध को लेकर आगाह किया। वहीं यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

शहीदों को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर जनपद लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि सीएम योगी ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस बल के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही, शहीद पुलिसजनों के परिवारजनों को आश्वस्त भी किया कि सरकार उनके कल्याण और उनकी सुविधाओं के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ हर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

साइबर अपराध पर क्या बोले CM Yogi Adityanath?

वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डिजिटल क्रांति ने हमारे जीवन को सुगम बनाया है, वहीं साइबर अपराध जैसी चुनौतियां भी हमारे सामने आई हैं। पुलिस बल ने साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश की खाद्यान्न आत्मनिर्भरता में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 1000 क्विंटल गेहूं का बीज पंजाब के लिए रवाना किया जा रहा है।

नवनियुक्त पुलिसकार्मिकों को दिए जा रहे है ये खास परिक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 नवनियुक्त पुलिसकार्मिकों को इस बार हाइब्रिड मॉडल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता और कानून की जानकारी के साथ ही तकनीकी दक्षता, साइबर अपराध की जांच, संवेदनशील संवाद, AI आधारित मॉडल और सिमुलेशन अभ्यास भी इसमें सम्मिलित है।

यह सिर्फ प्रशिक्षण का आधुनिक ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की नई पुलिस तैयार करने का एक अभिनव प्रयास है, जिससे जमीन, तकनीक और संवेदना तीनों समान रूप से मजबूत होंगे”।

Latest stories