रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPartition Horrors Remembrance Day पर सामने आई CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया,...

Partition Horrors Remembrance Day पर सामने आई CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया, बोले- ‘विभाजन की त्रासदी..’

Date:

Related stories

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर लगी बधाईयों की झड़ी, PM Modi, CM Yogi समेत कई नेताओं ने जारी किए खास संदेश

Ganesh Chaturthi 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर लोगों द्वारा भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।

UP News: बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav के बयान को लेकर CM Yogi की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दंगाइयों के सामने नाक..’

UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों 'बुलडोजर' शब्द का जिक्र बेहद तेजी से सुनने को मिल रहा है। दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान कहा था कि "2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।"

UP News: भेडियों के आतंक से दहला बहराइच! एक बार फिर मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

UP News: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खास वजह है बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक। दरअसल बहराइच के विभिन्न हिस्सों में भेड़ियों का एक झुंड घुस गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।

CM Yogi Adityanath: भारत में आज स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जा रहा है जिसपर तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) पर भारत व पाकिस्तान के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए लाखों लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसी क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “हम विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होने देंगे। हमारी सरकार भारत की नींव को और मजबूत करने का काम कर रही है।”

CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर लखनऊ में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने सबसे पहले देश के विभाजन के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि “राजनीतिक लाभ के लिए देश को विभाजन की त्रासदी में ढकेला गया। यह सिर्फ देश का नहीं बल्कि मानवता का भी विभाजन था।”

सीएम योगी ने इस दौरान ये भी स्पष्ट किया कि “विभाजन की त्रासदी को दोबारा नहीं होने देंगे। वर्तमान सरकार देश की अखंडता और संप्रभुता को बरकरार रखने के लिए पूरी मजबूती के काम कर रही है।”

जाति के नाम पर विभाजन की कोशिश

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने वर्तमान हालात का भी जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि “आज जाति के नाम पर विभाजन की तैयारी की जा रही है। लेकिन हम किसी भी अशुभ मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।”

बांग्लादेश का जिक्र

सीएम योगी ने बांग्लादेश का जिक्र कर कहा कि जो 1947 में पाकिस्तान में हुआ वहीं आज बांग्लादेश में हो रहा है। बांग्लादेश में आज हिंदुओं को मारा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोग अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। सीएम मोदी ने इस प्रकरण में विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनकी चुप्पी पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि “वोट बैंक खिसकने की डर से भारत में विपक्षी दल बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध बैठे हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories