CM Yogi Adityanath: प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की शुरूआत आज से हो चुकी है। बता दें कि 44 दिन चलने वाले इस आस्था के उत्सव में शामिल होने के लिए देश दुनिया से लोग यहां पर पहुंचते है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों यहां पर आते है। वहीं इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही तीर्थ प्रयाग में आने वाले सभी लोगों को स्वागत किया, साथ ही माघ मेले के शुभारंभ पर लोगों को शुभकामनाएं दी है।
माघ मेला के शुभारंभ पर CM Yogi Adityanath ने दी शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “श्रीगङ्गादेव्यै नमः माघ मेला के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु तीर्थराज प्रयाग पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही प्रार्थना है”। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने उच्चाधिकारियों संग बैठक में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड एवं वेंडरों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थलों पर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, जिससे सड़कें जाम मुक्त हों और आमजन को सुगम आवागमन मिल सके।
साथ ही, पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए कि जिला मुख्यालयों, सर्किट हाउसों एवं ब्लॉक मुख्यालयों के समीप स्थायी हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन, सुरक्षा और संवेदनशील प्रशासन ही सरकार की पहचान है और इसे हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा।






