रविवार, जनवरी 11, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर किया याद, उनके जीवन को लेकर कही यह बड़ी बात

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में सादगी, ईमानदारी और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा याद आता है। रविवार को ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि है। ऐसे में देशभर के नेता उन्हें यादकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट किया।

CM Yogi Adityanath ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “सादगी, शुचिता, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के अद्वितीय प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव से ओतप्रोत उनका संपूर्ण जीवन मर्यादा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है।”

मालूम हो कि पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। 11 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में उनका अचानक निधन हो गया था। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ एक बैठक के बाद अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया था, जो कई सवालों के घेरे में रहा। बार-बार उनकी मौत को साजिश बताया गया, लेकिन सच्चाई सामने नहीं आ पाई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधायक के निधन पर जताया दुख

वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन देवरिया के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कमलेश शुक्ला के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। सीएम योगी ने लिखा, “वरिष्ठ राजनेता एवं जनपद देवरिया के रामपुर कारखाना विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री कमलेश शुक्ला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories