Brij Bhushan Singh: तड़कते-भड़कते बयान और अपने खास अंदाज के लिए छाप छोड़ चुके पूर्व बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बगावती अंदाज में ही कैसरगंज से पूर्व सांसद रहे ब्रजभूषण सिंह ने वर्तमान सरकार की प्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की तारीफ में कसीदे गढ़ने के बाद वर्तमान सत्ता को लेकर कहा है कि अब पावर एक जगह सिमट गई, बोलेंगे तो आग लग जाएगी। Brij Bhushan Singh का ऐसा कहना कई मायनों में खास है। वो ऐसे समय में बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं जब उनके पुत्र करण भूषण सिंह सांसद और प्रतीक भूषण सिंह सत्तारुढ़ दल से ही विधायक होकर सरकार का हिस्सा हैं। यही वजह है कि वर्तमान सत्ता प्रणाली पर ब्रजभूषण सिंह का सवाल उठाना कईयों को खटक रहा है।
दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की तारीफ में पूर्व सांसद Brij Bhushan Singh ने गढ़े कसीदे
जी पोस्ट को दिए एक पॉडकास्ट में पूर्व सांसद ने मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया है। एक पुरानी याद का जिक्र करते हुए ब्रजभूषण शरण सिंह ने बताया कि “जब मैं विपक्ष का सांसद था तो एक बार नेताजी से मिलने गया। उस समय वो मुख्यमंत्री थे। मुझे दो काम कराने थे जिसमें एक काम आसान था, तो वहीं दूसरा थोड़ा कठिन था। मैं पहुंचा तो नेताजी लिफ्ट के अंदर थे। हालांकि, उन्होंने मुझे देखकर तुरंत दरवाजा खोला और आने का कारण पूछा। मेरे बताने के बाद उन्होंने अधिकारियों को काम के लिए निर्देशित किया। उनके निर्देश के साथ ही मेरे पास फोन आ गया कि आपका काम हो गया है। उस दौर में सत्ता ऐसे काम करती थी।” वहीं Brij Bhushan Singh ने तब और अब में फर्क बताते हुए एक बड़ी लकीर भी खिंच दी है जो कईयों को सोचने पर मजबूर करती है।
पूर्व MP ब्रजभूषण सिंह ने वर्तमान सत्ता पर उठाए गंभीर सवाल
वर्तमान और पूर्व की स्थिति पर बगैर किसी लाग लटेप के अपने हिस्से की बात रखते हुए ब्रजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाए हैं। वर्तमान में यूपी के सियासी समीकरण का जिक्र करते हुए Brij Bhushan Singh ने कहा है कि “आज यूपी में भाजपा विधायकों की औकात जीरो हो गई है। काम निकलवाने के लिए डीएम के पैर छूते हैं। उनकी मर्ज़ी होगी तो काम होगा, नहीं तो नहीं होगा। इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलूंगा, नहीं तो आग लग जाएगी। सारा पॉवर एक जगह सिमट गया है। अगर वह पावर अच्छा काम करेगा तो सबकी नैया पार हो जाएगी। अगर नहीं किया तो सभी फेल हो जाएंगे।” Brij Bhushan Singh का ये बयान सत्ता को दी गई नसीहत के समान है। फिहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और सपा भी इसी के आड़ में BJP पर निशाना साध रही है।