Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस वे इसी साल 10 से 15 दिसंबर तक खोला जा सकता है। इसका 93 फीसदी तक काम हो चुका है। इसके खुलते ही मेरठ से सीधे प्रयागराज जाने में सिर्फ 7 घंटे के आस-पास लगेंगे। ये एक्सप्रेस वे सिर्फ यात्रियों का समय और पैसा ही नहीं बचाएगा बल्कि रोजगार और बिजनेस को भी ऊंची बुलंदियों तक लेकर जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा दिल्ली से सटे शहर जैसे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और अमरोहा सहित अन्य जिलों को होगा। बिजनेस के लिए ये एक बेहद महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे साबित हो सकता है।
Ganga Expressway अमरोहा में बढ़ाएगा बिजनेस
594 किलोमीटर बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे की कनेक्टिविटी बिजनेस को बढ़ाएगी। बुलंदशहर और अमरोहा में बनने वाला सामान राज्य के अन्य जिलों तक पहुंचेगा। जिससे व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। अमरोहा ढोलक बनाने के लिए मशहूर है। इसके साथ ही यहां के आम और कपड़े भी इस जिले की पहचान है। अमरोहा में मि्टटी के बर्तन, लड़की का सामान और कालीन का काम किया जाता है। इस शहर से निकलकर ये यूपी के अन्य जिलों तक पहुंचेगा। गंगा एक्सप्रेस वे रोजगार में कनेक्टिविटी के लिए एक अहम कड़ी साबित होगा।
बुलंदशहर से बिजनेस पहुंचेगा दूसरे जिलों तक
बुलंदशहर दुनियाभर में फर्नीचर, चमड़े, केमिकल, प्लास्टिक , बर्तनों और रेडीमेट कपड़ों के लिए जाना जाता है। गंगा एसप्रेस वे के जरिए ये बिजनेस निकलकर पूरे उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगा। इससे रोजगार तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही व्यापार को भी बढ़ाने में मदद करेगा।
गंगा एक्सप्रेस वे इन 12 जिलो से जुड़ेगा
गंगा एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश के 12 जिले मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज को जोड़ेगा। इन शहरों के बीच का समय घटकर आधा रह जाएगा। जिससे व्यापारी अपने सामान को इन जिलों में आसानी से पहुंचा सकेंगे और वहां से सामान ला सकेंगे।
12 जिलों को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे यात्रियों के लिए क्यों है खास?
गंगा एक्सप्रेस वे यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं देगा। हवाई पट्टी, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, पार्किंग, होटल, रेस्टोरेंट, ट्रॉमा सेंटर और टॉयलेट जैसी तमाम सुविधाएं देगा। गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन दिसंबर 2025 तक हो सकता है। जिसके बाद इसे सार्वजनिक तौर से खोल दिया जाएगा। फिलहाल अभी तक इसके खुलने का आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।






