सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: ये दिवाली दिल्ली–NCR के लोगों की हो सकती है फीकी,...

Ghaziabad News: ये दिवाली दिल्ली–NCR के लोगों की हो सकती है फीकी, कैंसिल हुए पुराने लाइसेंस

Date:

Related stories

Ghaziabad News: दिल्ली एनसीआर में अब पटाखों पर पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस साल दिवाली पर किसी भी तरह के पटाखे ना ही चलाए जाएंगे और ना ही बेचे जा सकेंगे। पुलिस ने पिछले साल के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया है, यानी कि लोग किसी भी रूप में पटाखों को बाजारों में नहीं बेच सकेंगे।

पुरानी परमिशन भी हुई कैंसल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद बाद में इस बार लोग दीपावली पर पटाखे नहीं चला पाएंगे। बता दें कि गाजियाबाद में इस बार पटाखे नहीं बेचे जाएंगे। पटाखे की बिक्री के लिए अभी तक ना तो कोई लाइसेंस जारी किया गया है और आगे भी पुलिस इसे जारी नहीं करेगी। अडिशनल कमिश्नर दिनेश पी. ने बताया कि इस बार किसी भी प्रकार के पटाखे की बिक्री नहीं होगी। साथ अवैध रूप से बेचने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दे की पुलिस इस बार पटाखा बिक्री के लिए कोई भी नई परमिशन नहीं दे रही है इसके साथ ही 2022 की परमिशन को भी पुलिस ने कैंसिल कर दिया है जिसके बाद जिनके पास पुराने लाइसेंस है वह भी बाजार में पटाखे नहीं भेज पाएंगे। अडिशनल सीपी ने बताया कि पुरानी लिस्ट के अनुसार करीब 80 लोगों के पास लाइसेंस होने की बात सामने आई थी, लेकिन सभी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखे भी एक्यूआई के 200 से कम होने पर बेचे जा सकते हैं। गाजियाबाद में 25 अगस्त को ही एक्यूआई 200 से अधिक था

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक पटाखों पर बैन के बाद लोग बिक्री के लिए कई प्रकार के तरीके निकल रहे हैं। यहां तक की कॉस्मेटिक की दुकानों में पटाखे बेचने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा कई लोग चोरी छिपे पटाखे को इधर-उधर कर रहे हैं।

तीनों जोन में पुलिस को इस तरह के लोगों पर कार्रवाई के लिए लगाया जा रहा है जो अवैध तरीके से पटाखे को बेच रहे हैं। अभी भी कई लोग लाखों के पटाखे के साथ गिरफ्तार किया जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories