Thursday, October 24, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHathras News: हाथरस में घायल लोगों से मिले CM Yogi, दोषियों पर...

Hathras News: हाथरस में घायल लोगों से मिले CM Yogi, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश; जानें सत्संग आयोजक से जुड़े डिटेल

Date:

Related stories

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Police Commemoration Day पर CM Yogi और DGP पंजाब का खास संदेश, बहादुर शहीदों के सम्मान में झुकाया सिर

Police Commemoration Day: देश के विभिन्न हिस्सों में आज पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिस कर्मियों की शहादत को नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जा रहा है।

Viral Video: ‘You’re not fit to be a doctor..,’ चिकित्सक पर कुछ यूं भड़क उठे MP Rajeev Rai; वीडियो देख जान सकेंगे वजह

Viral Video: उत्तर प्रदेश का घोसी लोकसभा क्षेत्र (Ghosi Lok Sabha) और सांसद राजीव राय का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसका प्रमुख कारण है एक वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है।

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिन एक बड़ा हादसा हो गया था। हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में नारायण साकार हरि ‘भोले बाबा’ का सत्संग आयोजित हुआ था जिसमें भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। यूपी सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने आनन-फानन में राहत बचाव के सारे कार्य किए और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस (Hathras News) पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है। सीएम योगी (CM Yogi) ने इस दौरान प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने भी इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है और सत्संग के प्रमुख आयोजक देव प्रकाश मधुकर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में आइए हम इस लेख के माध्यम से हाथरस में सत्संग का आयोजन करने वाले प्रमुख आयोजक के बारे में बताते हैं।

हाथरस पहुंचे CM Yogi

यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से सैकड़ों मासूम लोगों की जान चली गई। इस पूरे प्रकरण को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है और मामले में तहकीकात शुरू कर कार्रवाई के आदेस जारी किए जा चुके हैं।

सीएम योगी भी इसी क्रम में आज हाथरस के सरकारी अस्पताल पर पहुंचे जहां उन्होंने भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल जाना। सीएम ने घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की ओर से मदद करने का पूर्ण आश्वासन भी दिया। सीएम योगी के साथ इस दौरान स्थानिय सांसद, विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कौन हैं देव प्रकाश मधुकर?

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के बाद सबके जह़न में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर इस विशाल कार्यक्रम के आयोजक कौन हैं। ऐसे में हण आपको सत्संग के आयोजक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानकारी के मुताबिक हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में आयोजित हुए सत्संग के प्रमख आयोजनकर्ता का नाम देव प्रकाश मधुकर है। सत्संग आयोजक मधुकर सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं और उन्होंने अपनी समिति के साथ ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम का आयोजन अपने स्तर पर किया था। प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण में सत्संग के आयोजक देव प्रकाश मधुकर व अन्य अज्ञात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 110, 126, 223, 238 में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ कर, नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories