---Advertisement---

Lucknow News: एलडीए का खास तोहफा, ओल्ड लखनऊ में भी फर्राटा भरेगी मेट्रो, इन जगहों से होकर गुजरेगी ट्रेन; जानें पूरी डिटेल

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 186वीं बैठक में विकास एवं जनहित के कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

On: रविवार, दिसम्बर 7, 2025 2:52 अपराह्न

Lucknow News
Follow Us
---Advertisement---

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 186वीं बैठक में विकास एवं जनहित के कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। प्राधिकरण बोर्ड ने ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए भूखण्डों के नियोजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। गौरतलब है कि एलडीए लगातार शहर के लिए नई-नई परियोजना लेकर आ रही है। ताकि लोगों की फायदा मिल सके। इसी बीच जल्द ही ओल्ड लखनऊ में मेट्रो ट्रेन फर्राटा भरने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुल 11 स्टेशन होने वाले है। जिससे पूरी लखनऊ में आवाजाही और आसान हो जाएगी। इसके साथ ही लोगों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।

ओल्ड लखनऊ में फर्राटा भरेगी मेट्रो ट्रेन

अगर ओल्ड लखनऊ मेट्रो के रूट की बात करें तो यह चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडेगंज, सिटी इलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक, ठाकुर गंज, बालागंज, सरफज़गंज मूसाबाग, वसंतकुंज तक जाएगी। माना जा रहा है कि इससे पूरे लखनऊ की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। कई इलाकों में अभी लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है। यही कारण है कि लोगों को घंटो एक दूसरेसे दूसरे जगह जाने में लगता है। बता दें कि एलडीए की तरफ से लगतार लखनऊ में लगातार तेजी से विकास किया जा रहा है, ताकि लोगों को इसका फायद मिल सके। इसके साथ ही इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायद पहुंचने की उम्मीद है।

बोर्ड की 186वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर लगी मुहर – Lucknow News

एलडीए की 186वीं बैठक में विकास एवं जनहित के कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी। शारदा नगर योजना में जरूरतमंदों के लिए एलडीए बनाएगा 110 ईवीएस भवन। सेना के जवानों/ उनके आश्रितों को फ्लैट की धनराशि पर मिलेगी विशेष छूट। 1 वर्ष तक बढेंगे फ्लैट के दाम पहले आओ- पहले पाओ योजना के तहत पुरानी दरों पर फ्लैट खरीद सकेंगे लोग। 385 एकड़ की 7 नई टाउनशिप से होगा निवेश व विकास।

लखनऊ मेट्रो विशेष सुख सुविधा परियोजना से मेट्रो रेल प्रणालियों का होगा विकास। गोमती नदी के किनारे एकड़ में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी। सहारा बाजार के दुकानदारों को आवंटित की जाएंगी दुकानें। जल्द लॉन्च होगी आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, नैमिष नगर एवं वरूण विहार योजना।

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 23, 2026

Punjab News

जनवरी 23, 2026

Rashifal 24 January 2026

जनवरी 23, 2026

कल का मौसम 24 Jan 2026

जनवरी 23, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 23, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 23, 2026