Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में घर खरीदने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण प्राइम लोकेशन पर बेहद काम दामों में फ्लैट खरीदने का मौका दे रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में लगातार विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण कई प्राइम लोकेशन पर रेडी टू मूव फ्लैट दे रहा है। बड़ी संख्या में यूपी के कई जिलों से लोग लखनऊ में रहने के लिए आते है। चलिए आपको बताते है, कितने लाख में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपनों का घर मिल रहा है। LDA ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।
लखनऊ के इन प्राइम लोकेशन में खरीदे अपना घर
लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर घर खरीदने वाले लोगों के लिए काफी सुनहरा मौका है। LDA द्वारा दी जानकारी के अनुसार
“लखनऊ में आपका सपनों का घर बस एक कदम दूर है! जब आप सिर्फ़ 22.8 लाख रूपये से शुरू होने वाले प्राइम लोकेशन में रेडी-टू-मूव-इन अपार्टमेंट के मालिक हो सकते हैं, तो इंतज़ार क्यों करें? LDA की पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत इसे पाएँ”!
इन प्राइम लोकेशन पर स्थित है फ्लैट – Lucknow News
अगर फ्लैट के लोकेशन की बात करें तो ये अनुभूति (अलीगंज योजना) और कबीर नगर (देवपुर पारा योजना) में स्थित है। बता दें कि इन फ्लैटों के आसपास स्कूल, मॉल, अस्पताल के अलावा मेट्रो और रेलवे स्टेशन की भी कनेक्टिविटी है। जिससे सफर करना और आसान हो जाएगा। केवल 25%-35% भुगतान के साथ कब्ज़ा पा सकते है। इसके अलावा पूर्ण भुगतान पर 6% तक की छूट भी मिल रहा है। इन प्राइम लोकेशन पर खरीदारों के लिए अब कुछ ही फ्लैट्स बाकी है। LDA द्वारा दी जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदक साइट विजिट: 7081101611 / 8009278591 और बिक्री पूछताछ के लिए- 7081100460 इन नंबरों पर कॉल कर सकता है। गौरतलब है कि प्राधिकरण समय-समय पर ऐसे स्कीम लाता रहता है, ताकि प्रदेश में रह रहे लोगों को उनके सपनों का घर मिल रहा है (Lucknow News)।