Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपना लग्जरी घर लेने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ऐशबाग मिल रोड के पास लग्जरी फ्लैट मुहैया करा रहा है। वहीं प्राधिकरण ने भी अप्लाई करने का भी प्रोसेस बता दिया है कि इच्छुक खरीदार कैसे अप्लाई कर सकता है। गौरतलब है कि लखनऊ के कई प्राइम लोकेशन पर एलडीए द्वारा फ्लैट मुहैया कराया जा रहा है। अगर आप भी लखनऊ में रहते है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। सबसे खास बात है कि 3 बीएचके फ्लैट के साथ सर्वेंट रूम भी दिया जाएगा। सबसे खास बात है कि यहां पर रहने वालों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
लखनऊ के इस पॉश इलाके में खरीदें सपनों का घर
एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रस्तुत करता है ऐशबाग स्क्वायर, जो ऐशबाग मिल रोड, लखनऊ में रणनीतिक रूप से स्थित है।
Lucknow Development Authority presents Aishbagh Square Strategically Located at Aishbagh Mil Road, Lucknow
3 BHK + Servant Apartments starting from ₹1.1 crore*
Registration Period: 29.01.2026 to 28.02.2026
Apply online at https://t.co/klGod0H3jO#AishbaghSquare #Aishbagh… pic.twitter.com/jd2J4Al4pF
— Lucknow Development Authority (@LkoDevAuthority) January 29, 2026
₹1.1 करोड़* से शुरू होने वाले 3 BHK + नौकर के लिए अपार्टमेंट भी शामिल है। अगर पंजीकरण की बात करें तो इसकी शुरूआत 29 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक होगी। आवेदनकर्ता http://registration.ldalucknow.in पर अप्लाई कर सकते है”।
ऐशबाग स्क्वायर में मिलेंगी ये जरूरी सुविधाएं
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। 29 जनवरी से 28 फरवरी तक फ्लैटों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है।उपाध्यक्ष ने बताया, ऐशबाग स्क्वायर की कनेक्टिविटी और लोकेशन काफी प्राइम होगी।
पुराने लखनऊ के घनी आबादी वाले क्षेत्र में वर्तमान में आवासीय जरूरतें पूरी करने के लिए ऐसी जगह मिलना मुश्किल है। योजना से कुछ ही दूरी पर चारबाग रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और नाका, आलमबाग व अमीनाबाद जैसे महत्वपूर्ण बाजार हैं। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही है, अगर इसके कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 1.1 करोड़ रूपये से होगी। बता दें कि सोसाइटी में स्वीमिंग पूल, पार्क, क्लब हाउस, किड्स प्ले-एरिया, पावर बैकअप, 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग आदि की सुविधा होगी।




