Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: LDA के तहत लखनऊ में खरीदें सपनों का घर! कानपुर...

Lucknow News: LDA के तहत लखनऊ में खरीदें सपनों का घर! कानपुर रोड योजना के अंतर्गत बुकिंग करने पर मिल रही है 2 लाख की छूट, मिलेंगी ये बेहरतीन सुविधाएं

Date:

Related stories

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदनें की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि LDA यानि Lucknow Development Authority कानपुर रोड योजना के अंतर्गत बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं पहले आओ पहल पाओ के तहत फ्लैट बुकिंग करने पर 2 लाख रूपये तक की छूट मिल रही है। चलिए आपको बताते है कि उन अपार्टमेंट के बारे में जहां आप बुकिंग कर सकते है, साथ ही इन अपार्टमेंट में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।

LDA के पूर्वा अपार्टमेंट में बुक करें अपने सपनों का घर

बता दें कि LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि यह अपार्टमेंट सेक्टर एच, एलडीए कॉलोनी में स्थित है, वहीं इससे सीसीएस एयरपोर्ट की दूरी मात्र 5.9 किलोमीटर की है, तो वहीं नजदीक मेट्रो मात्र 1.8 किलोमीटर दूर है, साथ ही स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है।

वहीं प्रमुख विशेषताएँ, सुविधाएँ की बात करें तो 24 घंटे सीसीटीवी सुविधाएं, पावर बैकअप, लिफ्ट, पार्किंग, बच्चों के लिए खेलने की जगह। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 1 BHK की कीमत 29 लाख रूपये से शुरू होगी।

माघा अपार्टमेंट में 2BHK, 3BHK फ्लैट करें बुक – Lucknow News

यह अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना की मानसरोवर योजना के अंतर्गत है, वहीं इससे सीसीएस एयरपोर्ट की दूरी मात्र 3.7 किलोमीटर की है, तो वहीं नजदीक मेट्रो मात्र 2.4 किलोमीटर दूर है, साथ ही स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं प्रमुख विशेषताएँ, सुविधाएँ की बात करें तो 24 घंटे सीसीटीवी सुविधाएं, पावर बैकअप, लिफ्ट, पार्किंग, बच्चों के लिए खेलने की जगह। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 1 BHK की कीमत 44 लाख रूपये से शुरू होगी (Lucknow News)।

अश्लेषा अपार्टमेंट में बुक करें 2BHK, 3BHK फ्लैट करें बुक

यह अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना की मानसरोवर योजना में सेक्टर-ओ के अंतर्गत है। वहीं इससे सीसीएस एयरपोर्ट की दूरी मात्र 5 किलोमीटर की है, तो वहीं नजदीक मेट्रो मात्र 3.4 किलोमीटर दूर है, साथ ही स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं प्रमुख विशेषताएँ, सुविधाएँ की बात करें तो 24 घंटे सीसीटीवी सुविधाएं, पावर बैकअप, लिफ्ट, पार्किंग, बच्चों के लिए खेलने की जगह। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 1 BHK की कीमत 49 लाख रूपये से शुरू होगी (Lucknow News)।

Latest stories