शनिवार, दिसम्बर 13, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: एलडीए की खास पेशकश! गोमती नगर के प्राइम लोकेशन पर...

Lucknow News: एलडीए की खास पेशकश! गोमती नगर के प्राइम लोकेशन पर मिलेगा सपनों का घर, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, हॉस्पिटल की भी मिलेगी सुविधा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Lucknow News: लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदने वालों को एलडीए ने बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि गोमती नगर के प्राइम लोकेशन पर जल्द आवासीय और व्यावसायिक भूखण्ड बनाने की तैयारी है। इसकी जानकारी खुद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। बता दें कि ये सभी भूखण्ड इस बार के ई-ऑक्शन में लगाये जा रहे हैं। गोमती नगर के विपिन खण्ड (विस्तार) में 1090 चौराहे के पास 5 व्यावसायिक भूखण्ड व 1 हॉस्पिटल भूखण्ड ई-ऑक्शन में लगाया जाएगा। इसके अलावा आवासीय भूखण्ड के साथ साथ लोगों को कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, हॉस्पिटल की भी सुविधा मिलेगी।

गोमती नगर में मिल रहा है सपनों का घर

एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय के पीछे 43.051 एकड़ भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के 11 भूखण्ड व 1 व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित किया गया है। एलडीए की बोर्ड बैठक में योजना का ले-आउट पास किया गया है, जिसमें भूमि का 15 प्रतिशत क्षेत्र ग्रीन एरिया के लिए सुरक्षित किया गया है।

ये सभी भूखण्ड इस बार के ई-ऑक्शन में लगाये जा रहे हैं। ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड 5,295 वर्गमीटर से लेकर 11,934 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनकी कीमत 80,633 रूपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित की गयी है।7,180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्ड की आरक्षित दर 82,864 रूपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गयी है”।

एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से करा सकेंगे पंजीकरण – Lucknow News

गोमती नगर के विपिन खण्ड (विस्तार) में 1090 चौराहे के पास 5 व्यावसायिक भूखण्ड व 1 हॉस्पिटल भूखण्ड ई-ऑक्शन में लगाया जाएगा। 51 वर्गमीटर से लेकर 11175 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्डों की आरक्षित दर 118855 रूपये से लेकर 128230 रूपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित की गयी है। 1615 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हॉस्पिटल भूखण्ड की कीमत 97413 रूपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित की गयी है।

डालीबाग में बटलर पैलेस रोड पर स्थित ग्रुप हाउसिंग के 2 भूखण्ड भी इस बार के ई-ऑक्शन में लगाये जा रहे हैं। 2026 वर्गमीटर और 2097 वर्गमीटर क्षेत्रफल के इन दोनों भूखण्डों की कीमत 88,334 रूपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित की गयी है। भूखण्डों के ई-ऑक्शन के लिए 15 दिसम्बर, 2025 से पोर्टल खोला जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे।

Latest stories