Maha Kumbh 2025: आध्यात्म, संस्कृति और भारतीय परंपराओं का समागम कहे जाने वाले महाकुंभ आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर हो रही हैं। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री स्वयं महाकुंभ की तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं। पल-पल के अपडेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी कड़ी में यूपी सरकार के परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए 5000 से 6000 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है। इसके अलावा 1.25 लाख कैंप कनेक्शन देकर 48000 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। वहीं प्रयागराज (Prayagraj) में टेंट सिटी, गुंबद शहरआदि का निर्माण कर महाकुंभ 2025 को सफल बनाने की पूरी योजना सेट कर ली गई है।
Maha Kumbh 2025 के लिए ‘योगी सरकार’ ने संभाला मोर्चा
प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से आध्यात्म और संस्कृति का जीवंत मिश्रण माने जाने वाले महाकुंभ की शुरुआत होनी है। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के लिए परिवहन से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आवास, स्वास्थ्य समेत सभी पहलुओं पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रयागराज (Prayagraj) के एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने बताया है कि “श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए परिवहन विभाग ने लगभग 5000 से 6000 बसों की व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं के लिए 550 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था भी की गई है ताकि उन्हें किसी तरह का दिक्कत न हो। इन बसों की खड़ा करने के लिए 3 अस्थायी बस स्टैंड का निर्माण भी जोरों पर है।”
महाकुंभ मेला अवधि में रंग-बिरंगी लाइट्स की रोशनी से जगमग होगा प्रयागराज
संगमनगरी प्रयागराज की भव्यता में चार-चांद लगने वाली है। महाकुंभ मेला (13 जनवरी से 26 फरवरी तक) में प्रयागराज रंग-बिरंगी लाइट्स की रोशनी से जगमग होगा। इसके लिए यूपी सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। सीएम योगी के निर्देशानुसार महाकुंभ (Maha Kumbh) परिसर में 1.25 लाख कैंप कनेक्शन दिए गए हैं। वहीं 48000 स्ट्रीट लाइट्स लगा दी गई हैं जो संगमनगरी की भव्यता को चार-चांद लगाने का काम करेंगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के उद्देश्य से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से महाकुंभ परिसर की निगरानी की जाएगी।
गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण कर लोगों को प्राचीन संस्कृति के बारे में बताया जाएगा। सुरक्षा के उद्देश्य से ही घाटों पर रोबोटिक बॉय की तैनाती की जाएगी ताकि कोई श्रद्धालु स्नान के वक्त गंगा नदी में न डूबे। वहीं महाकुंभ के लिए देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज (Prayagraj) आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए प्रयागराज हवाईअड्डे से 20 नई उड़ानों की शुरुआत हो रही है। ये सभी तैयारियां महाकुंभ मेला और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए की जा रही है।