Thursday, April 24, 2025
HomeViral खबरMahuadih Video: 'नेतागिरी दो मिनट में…' फरियादियों के सामने गाली गलौज पर...

Mahuadih Video: ‘नेतागिरी दो मिनट में…’ फरियादियों के सामने गाली गलौज पर उतरे UP पुलिस के दरोगा जी, बेशर्मी देख लोगों ने लगाई क्लास

Date:

Related stories

Mahuadih Video: पुलिस महकमा नागरिकों की सुरक्षा और अपराध को रोकने के लिए होता है पर जब वर्दी के अहंकार में पुलिस वाले ही जनता पर बेवजह को सताना शुरू कर दें तो फिर सिस्टम को एक्शन लेना चाहिए। सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत से वीडियो वायरल होते रहते है जिसमें पुलिस की वर्दी शर्मसार होती ये दागदार होती दिखाई देती है। ऐसा नहीं है कि हर पुलिस वाला ही गलत है, पर कुछ लोगों के गलत कामों की वजह से पूरा सिस्टम दोषी मान लिया जाता है। पुलिस की मदद लेने में हिचकिचाहट भी इसलिए महसूस होती है क्योंकि एक अलग तरह का डर सिर्फ कुछ बुरे पुलिसकर्मियों की वजह से लोगों के अंदर आ जाता है। हाल ही में एक ओर महुआडीह वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें एक दरोगा फरियाद को गालियां दे रहे है और साथ में धमकी भी दे रहे है।

Mahuadih Video में दिखा पुलिस का रौब

दरोगा जी महुआडीह वीडियो में फरियादी को कहते दिख रहे है “नेतागिरी दो मिनट में उतार दूंगा, दो दिन का लौंडा नेता बन गए हैं” । अब इस तरह की भाषा एक पुलिस अधिकारी को किसी भी हालात में शोभा नहीं देती। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो देवरिया के महुआडीह में फ़रियादियो की सुनवाई करते वक्त का है और बदतमीजी करने वाले चौकी प्रभारी हेतिमपुर गोपाल प्रसाद राजभर हैं । सोशल मीडिया पर जैसे ही ये Video Viral हुआ यूजर्स का गुस्सा इनपर फूटा है।

Mahuadih Video को देख क्या कह रहे यूजर्स

@priyarajputlive x से शेयर महुआडीह वीडियो को लेकर बहुत से यूजर्स का कहना है कि गरीब आदमी अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास जाता है पर इतना बर्ताव बेहद गलत है। मदद करने की बजाए गालियां देना कहां का न्याय है। कई यूजर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रार्थना की है कि जिस तरह वो जनता दरबार लगाकर पीड़ितों की मदद करते है वैसे ही सिस्टम पुलिस महकमों में भी होना चाहिए और इस दरोगा की जांच करा के उचित दंड मिलना चाहिए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories