Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut News: बड़ी खबर! यूपी में 210 करोड़ रूपये की ठगी का...

Meerut News: बड़ी खबर! यूपी में 210 करोड़ रूपये की ठगी का हुआ पर्दाफाश; निवेशकों को ऐसे लुभाते थे ठग, QFX Scam Case में ED का बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

IIMT University में क्रिकेटर Suresh Raina युवा क्रिकेटरों को देंगे टिप्स

IIMT University: आईआईएमटी यूनिवर्सिटी स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी मेरठ में आज (मंगलवार) को युवा क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा। एक ओर जहां युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा वहीं उन्हें मशहूर क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल रहे सुरेश रैना से क्रिकेट के गुर सिखने का भी मौका मिलेगा।

Meerut News: देशभर में ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे है, जिसने सनसनी मचा दी है। इसी बीच यूपी में 210 करोड़ रूपये की ठगी का पर्दाफाश हुआ है, अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक QFX Scam Case में 500 से अधिक निवेशकों के लाखों रूपये फंसे हुए है। हालांकि इस मामले में ईडी ने यूपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा निवेशकों को हाई रिटर्न का लालच दिया जाता था, जिसका मास्टरमाइंड लवी चौधरी उर्फ नवाब अली को बताया जा रहा है, जो अभी दुबई में बैठा हुआ है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

QFX Scam Case में करोड़ो रूपये की ठगी का हुआ पर्दाफाश

रिपोर्टस के मुताबिक QFX Scam Case में 210 करोड़ रूपये की ठगी का पर्दाफाश हुआ है, सबसे खास बात है कि सरधना और सुरूरपुर के लोगों ने करोड़ों निवेश किया है, इसके अलावा मुजफ्फरनगर में भी बड़े पैमाने पर लोगों ने निवेश किया है। इसके अलावा फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ी क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के नाम पर क्षेत्र में करीब 20 करोड़ की ठगी की गई है। हालांकि इस मामले में ईडी ने यूपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की, इसके अलावा 170 करोड़ रूपये को भी सीज कर लिया गया है (Meerut News)।

निवेशकों को ऐसे लुभाते थे ठग – Meerut News

जानकारी के मुताबिक क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के लिए लुभाने वाली स्कीम निकाली जाती है। कंपनी द्वारा दुबई, थाइलैंड, बैंकॉक का टूर भी कराया जाता था। साथ ही निवेश के बाद तगड़े रिटर्न देने का भी वादा किया जाता था। सबसे खास बात यह है कि यूपी, उत्तराखंड में इस कंपनी के कई एजेंट एक्टिव है, जिन्हें निवेश कराने पर कुछ हिस्सा बोनस के तौर पर दिया जाता था। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी का मुखिया दुबई से ही इस कार्य का संचालन करता है।

QFX Scam Case में ED की छापेमारी में बड़ा खुलासा

जानकारी के मुताबिक QFX Scam Case में ईडी एक्शन मोड में नजर आ रही है, टीम ने शामली समेत कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने पाया कि इस योजना ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए भारत और दुबई में घटनाओं का इस्तेमाल किया, ईडी ने निवेशकों से सावधान रहने और विदेशी मुद्रा व्यापार प्लेटफार्मों की वैधता को सत्यापित करने का आग्रह किया (Meerut News)।

Latest stories