Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'कोई नंगी तलवारें नहीं लहरा सकता..,' करणी सेना के प्रदर्शन पर आगबबूला...

‘कोई नंगी तलवारें नहीं लहरा सकता..,’ करणी सेना के प्रदर्शन पर आगबबूला हुए Akhilesh Yadav की खरी-खरी; MP रामजीलाल सुमन को साथ का भरोसा

Date:

Related stories

Akhilesh Yadav: सैकड़ो गाड़ियों के काफिले संग सपा मुखिया आगरा की पावन धरा पर पहुंच चुके हैं। सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बातचीत की है। राणा सांगा प्रकरण को लेकर सुर्खियों में आए रामजीलाल सुमन को सपा मुखिया को पूरा-पूरा साथ मिला है। Akhilesh Yadav ने आगरा पहुंचकर खरी-खरी बात करते हुए करणी सेना को निशाने पर लिया। पूर्व सीएम ने कहा कि आज के लोकतांत्रिक देश में कोई नंगी तलवारें नहीं लहरा सकता। अखिलेश यादव ने सांसद रामजीलाल सुमन को साथ का भरोसा देते हुए ये भी कहा कि मैं अपनी पार्टी के दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ मजबूती से खड़ा हूं। अखिलेश यादव के आगरा दौरे पर सपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है।

आगरा में करणी सेना और सरकार पर जमकर बरसे सपा मुखिया Akhilesh Yadav

अब बारी है आर-पार की और यही वजह है कि सत्ता और विपक्ष बैकडोर के बजाय फ्रंटफुट पर आकर एक-दूसरो को निशाने पर ले रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव आज आगरा पहुंचे हैं जहां उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद रामजीलाल सुमन को साथ का भरोसा दिया। उन्होंने राणा सांगा प्रकरण को लेकर करणी सेना द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर कहा कि “ये जानबूझकर सांसद रामजीलाल सुमन को अपमानित करने के लिए काम किाया गया। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसा किया गया। आज के लोकतांत्रिक देश में कोई नंगी तलवारें नहीं लहरा सकता। किस तरह की भाषा का इस्तेमाल हुआ, उसे आप देख सकते हैं।”

सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने ये भी कहा कि “आगरा में जो तथाकथित प्रदर्शन (करणी सेना द्वारा) हुआ, वहां तलवारें लहराई गईं। साजिश के तहत हमला किया गया। आरोपियों को कार्रवाई का डर ही नहीं है। सांसद का घर तोड़ा गया, गोली मारने की धमकी दी गई। ये हमला अचानक नहीं, बल्कि साजिश के तहत हुआ है।” सरकार को निशाने पर लेते हुए Akhilesh Yadav ने कहा कि “सांसद की कही बातें हाउस के रिकॉर्ड से निकाल दी गई हैं। सरकार की जिम्मेदारी बनती थी कि उसे न फैलाए, लेकिन वे जानबूझकर लोगों को कठपुतली बनाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते थे। पीडीए परिवार ने संकल्प लिया है कि हम एक होकर सरकार के षडयंत्र के खिलाफ लड़ते रहेंगे।”

सांसद रामजीलाल सुमन को मिला सपा मुखिया का साथ

खुले तौर पर सपा मुखिया ने आज ऐलान कर दिया है कि वो अपनी पार्टी के दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ खड़े हैं। Akhilesh Yadav ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम एकजुट होकर दमनकारी शक्तियों के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने राणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले रामजीलाल सुमन का पूरा साथ देने की बात कही है। गौर करने वाली बात है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में संबोधन के दौरान कहा था कि “मुसलमान बाबर की औलाद है, तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।” उनके इस बयान ने अखिलेश यादव की मुश्किलें भी बढ़ा दी थीं और सपा का बड़े पैमाने पर विदोध हुआ था। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है और सांसद रामजीलाल सुमन भारी सुरक्षा के बीच अपने आगरा स्थित आवास पर हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories