Friday, November 1, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: लखनऊ में सफाई व्यवस्था का बैठा भट्ठा, शहर में कई...

Lucknow News: लखनऊ में सफाई व्यवस्था का बैठा भट्ठा, शहर में कई जगह कूड़ा न उठने से लोगों की परेशानी बढ़ी

Date:

Related stories

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Viral Video: ‘You’re not fit to be a doctor..,’ चिकित्सक पर कुछ यूं भड़क उठे MP Rajeev Rai; वीडियो देख जान सकेंगे वजह

Viral Video: उत्तर प्रदेश का घोसी लोकसभा क्षेत्र (Ghosi Lok Sabha) और सांसद राजीव राय का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसका प्रमुख कारण है एक वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की शहर में सफाई व्यवस्था का बट्ठा बैठ गया है। दरअसल, शहर में इन दिनों कूड़ा उठाने का काम ठप हो गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर में कूड़ा उठाने के लिए नियुक्त की गई निजी कंपनी का अनुबंध अब खत्म हो चुका है।

हाथ पर हाथ धरे बैठा है नगर निगम

इस अनुबंध को खत्म हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं, बावजूद इसके निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। कूड़ा उठाने का काम ठप होने के चलते शहर की सफाई व्यवस्था और भी गंभीर हो गई है। जगह-जगह कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुई है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

कूड़ा न उठने से लोगों की परेशानी बढ़ी

कूड़ा उठाने का काम ठप होने के चलते शहर की सफाई व्यवस्था और भी गंभीर हो गई है। जगह-जगह कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुई है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। शहर में कई इलाके ऐसे हैं, जहां बीते एक हफ्ते से कूड़ा नहीं उठा है। जिस वजह से हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा बिखरा हुआ है।

कूड़े और गंदगी ने लोगों का जीना किया मुहाल

इंदिरानगर, सप्रू मार्ग, कैसरबाग, महानगर, सआदतगंज और नाका सहित शहर में ऐसे कई इलाके हैं, जहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लेकिन, नगर निगम न तो कूड़ा उठा रहा है और न ही लोगों की सुध रहे है। लोगों का कहना है की कूड़े और गंदगी की बदूगे के चलते उनका जीना मुहाल हो गया है। जहां देखों वहां कूड़े के ढेर ले गए हुए हैं। जिस वजह से बीमारियों का खतरा भी पैदा हो गाय है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories