Weather Update: ठंड से दो दिनों की हल्की राहत के बाद एक बार फिर भयंकर कोहरे ने Delhi, Ayodhya, Noida को भीषण कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। राजधानी के Weather Update की बात करें तो आज दिल्लीवासियों की गुड मार्निंग घने कोहरे से हुई। सुबह के वक्त तो आस पास की चीजें देखना मुश्किल हो गया था। इसके अलावा दर्जनों ट्रेन और 100 से भी अधिक फ्लाइटें देरी से चल रही है। यहां तक दिल्ली एयरपोर्ट ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।
Delhi में भीषण कोहरे के कारण कई ट्रेनें फ्लाइट लेट
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में दो दिनों की हल्की ठंड से राहत के बाद एक बार फिर घने कोहरे ने दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके कारण कई ट्रेनें फ्लाइटें रद्द तो कई देरी से चल रही है। इंडियन रेलवे के अनुसार 26 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं अगर फ्लाइट्स की बात करें तो 100 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चल रही है। राजधानी के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है।
अयोध्या Weather Update का हाल
Ayodhya में मौसम अपना भयंकर प्रकोप दिखा रहा है। अयोध्यावासियों की आज सुबह घने कोहरे के साथ हुई। वहीं आज अगर अयोध्या में Weather Update की बात करें तो कई इलाकों में तो विजिबिलिटी जीरो हो गई है। जिसका असर ट्रेन फ्लाइट और सड़क मार्ग पर पड़ा है। मालूम हो कि कल यानि 11 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल के उपलक्ष में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाया जाएगा।
Noida मे आज का Weather Update कैसा रहेगा?
दिल्ली से सटे नोएडा में भी भीषण कोहरे का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। अगर नोएडा के Weather Update की बात करें तो नोएडा में तो सड़कों पर लोग नदारद हो गए है। सड़कों पर मानों गाड़ियां रेंग रही है। लो विजिबिलिटी के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। यहां तक की लोगों को आस पास देखना तक मुश्किल हो गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग द्वारा जारी Weather Update को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, जो उड़ानें सीएटी 3 शिकायत नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें”।