Sunday, January 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: Ayodhya, Delhi से लेकर Noida तक, भयंकर कोहरे के कारण...

Weather Update: Ayodhya, Delhi से लेकर Noida तक, भयंकर कोहरे के कारण कई ट्रेन, फ्लाइट रद्द होने से यात्री दुखी; एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Date:

Related stories

कल का मौसम 16 Jan 2025: कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी! मकर संक्रांति के बाद भी UP-Bihar में शीतलहर का तांडव, देखें Delhi, MP की...

कल का मौसम 16 Jan 2025: भौगोलिक परिस्थितियों के लिहाज से हर मामले में संपन्न भारत में मौसम के कई रूप देखने को मिले हैं। कहीं बर्फबारी है, तो कहीं बारिश और शीतलहर का कहर जारी है।

आज का मौसम 15 Jan 2025: Prayagraj, Varanasi से Noida-Ghaziabad तक शीतलहर की मार! J&K में बर्फबारी, तो Himachal में बारिश से बढ़ी मुश्किलें

आज का मौसम 15 Jan 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी यूपी के नोएडा-गाजियाबाद में बीते दो दिनों से धूप खिलने के बाद आज अचानक शीतलहर की मार है।

कल का मौसम 14 Jan 2025: मकर संक्रांति पर Prayagraj में कोहरा, Uttarakhand में शीतलहर का प्रकोप! क्या Himachal पर पड़ेगा J&K में हो...

कल का मौसम 14 Jan 2025: जनवरी के मध्य में मौसम तेजी रुख बदल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में आगामी कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। ऐसे में लोगों के ज़हन में ये सवाल घूम रहा है कि कल का मौसम 14 Jan 2025 कैसा रहेगा?

कल का मौसम 7 Jan 2025: Delhi में घने कोहरा का अलर्ट! UP-Bihar में शीतलहर, तो Uttarakhand में बर्फबारी बढ़ाएगी कंपकपी; जानें MP-Haryana की...

कल का मौसम 7 Jan 2025: बर्फबारी, शीतलहर, बूंदा-बांदी, ठिठुरन व कंपकपी का सामना कर रहे भारतवर्ष में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों में ठंड का रौद्र रूप नजर आया। कहीं किसानों के चेहरे पर खुशी झलकी, तो कहीं पर्यटक खुशी से झूम उठे।

कल का मौसम 31 Dec 2024: साल के अंतिम दिन Uttarakhand, Himachal में बर्फबारी! Delhi में कोहरा, तो UP-Bihar में शीत लहर का कहर;...

कल का मौसम 31 Dec 2024: वर्ष 2025 की शुरुआत होने वाली है और न्यू इयर का जश्न मनाने पर्यटक उत्तराखंड से लेकर हिमाचल व कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे हैं। पर्यटकों या आम लोगों के में वेदर को लेकर एक सामान्य सा प्रश्न आता ही होगा कि कल का मौसम 31 Dec 2024 कैसा रहेगा?

Weather Update: ठंड से दो दिनों की हल्की राहत के बाद एक बार फिर भयंकर कोहरे ने Delhi, Ayodhya, Noida को भीषण कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। राजधानी के Weather Update की बात करें तो आज दिल्लीवासियों की गुड मार्निंग घने कोहरे से हुई। सुबह के वक्त तो आस पास की चीजें देखना मुश्किल हो गया था। इसके अलावा दर्जनों ट्रेन और 100 से भी अधिक फ्लाइटें देरी से चल रही है। यहां तक दिल्ली एयरपोर्ट ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

Delhi में भीषण कोहरे के कारण कई ट्रेनें फ्लाइट लेट

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में दो दिनों की हल्की ठंड से राहत के बाद एक बार फिर घने कोहरे ने दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके कारण कई ट्रेनें फ्लाइटें रद्द तो कई देरी से चल रही है। इंडियन रेलवे के अनुसार 26 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं अगर फ्लाइट्स की बात करें तो 100 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चल रही है। राजधानी के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है।

अयोध्या Weather Update का हाल

Ayodhya में मौसम अपना भयंकर प्रकोप दिखा रहा है। अयोध्यावासियों की आज सुबह घने कोहरे के साथ हुई। वहीं आज अगर अयोध्या में Weather Update की बात करें तो कई इलाकों में तो विजिबिलिटी जीरो हो गई है। जिसका असर ट्रेन फ्लाइट और सड़क मार्ग पर पड़ा है। मालूम हो कि कल यानि 11 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल के उपलक्ष में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाया जाएगा।

Noida मे आज का Weather Update कैसा रहेगा?

दिल्ली से सटे नोएडा में भी भीषण कोहरे का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। अगर नोएडा के Weather Update की बात करें तो नोएडा में तो सड़कों पर लोग नदारद हो गए है। सड़कों पर मानों गाड़ियां रेंग रही है। लो विजिबिलिटी के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। यहां तक की लोगों को आस पास देखना तक मुश्किल हो गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग द्वारा जारी Weather Update को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, जो उड़ानें सीएटी 3 शिकायत नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें”।

Latest stories