सोमवार, नवम्बर 3, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAatray Mishra: रंग ला रहा आत्रेय मिश्र का प्रयास! ऐसे जन-जन तक...

Aatray Mishra: रंग ला रहा आत्रेय मिश्र का प्रयास! ऐसे जन-जन तक पहुंच रही यूपी सरकार की कल्याणकारी नीतियां

Date:

Related stories

Aatray Mishra: यूपी के चर्चित अधिकारी आत्रेय मिश्र अब सूचना विभाग में मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इससे पूर्व अपने जनसुनवाई की शैली व अन्य अच्छे कार्यों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके आत्रेय मिश्र अब यूपी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सितंबर 2025 से नई भूमिका में आए आत्रेय मिश्र काफी हद तक अपने प्रयासों में सफल भी रहे हैं। परिणाम ये है कि योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां अब जन-जन तक पहुंच रही हैं। टीवी व प्रिंट मीडिया को माध्यम बनाकर आत्रेय मिश्र यूपी के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों तक प्रदेश सरकार की नीतियों को पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सहायक निदेशक Aatray Mishra के प्रयासों से जन-जन तक पहुंच रही सरकार की नीतियां

यूपी सरकार की सभी जनकल्याणकारी नीतियों की पहुंच आज जन-जन तक है। बीते दिनों दिवाली पर अयोध्या में हुए दीपोत्सव का जिक्र हो, या सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरें। आत्रेय मिश्र इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथ सामंजस्य साधकर सभी जरूरी जानकारियां जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। सहायक निदेशक सूचना विभाग आत्रेय मिश्र लगातार निदेशालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पत्रकारों से संवाद करते हैं। वो अन्य अफसरों के साथ बैठक कर हर समय सूचना विभाग की साख मजबूत करने की दिशा में काम करते नजर आते हैं।

पूर्व में भी खूब वाहवाही लूट चुके हैं आत्रेय मिश्र

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आत्रेय मिश्र के स्वभाव और कार्य करने की क्षमता खबरों में है। इससे पूर्व भी कई मौकों पर इस पीसीएएस अफसर ने वाहवाही लूटी है। याद कीजिए कैसे सहायक निदेशक बनने से पूर्व आत्रेय मिश्र ने बलिया में तैनाती के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर जनसुनवाई के मामले में पहली रैंक हासिल की थी। उन्होंने एक बुजुर्ग को न्याय देते हुए उनके बेटों से मासिक खर्च तक दिलाया। आत्रेय मिश्र जहां भी रहते हैं, वे बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। इसी क्रम में सूचना विभाग में बतौर सहायक निदेशक भी वे अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए बखूबी अपने कार्य कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories