Home ख़ास खबरें बड़ी खबर! कश्मीर में घटते तनाव के बीच Vaishno Devi Helicopter Service...

बड़ी खबर! कश्मीर में घटते तनाव के बीच Vaishno Devi Helicopter Service की शुरुआत! Katra से भवन तक ऐसे झटपट पहुंचेंगे भक्त

घटते तनाव के बीच Vaishno Devi Helicopter Service एक बार फिर शुरू हो गई है। ऐसे भक्त जो कटरा से माता वैष्णो देवी भवन जाने को इच्छुक हैं, उनके लिए ये बड़ी राहत भरी खबर है। सनद रहे हैं कि पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगाई गई थी।

0
Vaishno Devi Helicopter Service
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Vaishno Devi Helicopter Service: उन तमाम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जो गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन को इच्छुक हैं। दरअसल, कटरा से भवन के लिए एक बार फिर हेलिकॉप्टर सेवा बहाल कर दी गई है। वैष्णव देवी हेलिकॉप्टर सर्विस का पुन: बहाल होना उन हजारों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है जो शारीरिक अक्षमता के कारण ऊंचाई पर नहीं चढ़ पाते हैं। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में तनाव बढ़ा था और फिर मामला भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तकरार के रूप में दुनिया के सामने आया। इसके बाद हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगाई गई थी। हालांकि, अब उन तमाम अक्षम श्रद्धालुओं के लिए Vaishno Devi Helicopter Service संजीवनी साबित होगा और भवन पहुंचने का सपना साकार हो सकेगा।

Vaishno Devi Helicopter Service की शुरुआत से भक्तों में खुशी की लहर!

कई ऐसे भक्त हैं जो शारिरीक अक्षमता के कारण ऊंचाई तक पहुंचने में सक्षम नहीं है। ऐसे भक्तों के लिए श्राइन बोर्ड हेलिकॉप्टर की सुविधा देता है, ताकि हवाई मार्ग से भक्त माता वैष्णो देवी भवन तक पहुंच सकें। श्राइन बोर्ड ने कश्मीर में कम होने तनाव के बीच आज से वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सर्विस को बहाल कर दिया है। भक्तों के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर यात्रा उन लोगों के लिए हर्ष का विषय है जो गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने कटरा जााने की तैयारी मे हैं। Vaisho Devi Helicopter Service की मदद से भक्त चंद समय में ही पहाड़ों को पार करते हुए कटरा से सांझी छत तक पहुंच सकते हैं और फिर अपना सफर पूरा कर सकते हैं।

हेलिकॉप्टर सर्विस का लाभ लेने के लिए ऐसे करें बुकिंग

आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पसरे तनाव को देखते हुए वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सर्विस को तत्काल प्रभाव से रोका गया था। हालांकि, अब कम होते तनाव और स्थिति को बहाल होते देख हेलिकॉप्टर सेवा को पुन: शुरू कर दिया गया है। यदि आप भी हेलिकॉप्टर सेवा की मदद से भवन पहुंच कर माता वैष्णो देवी के दर्शन-पूजन करना चाहते हैं, तो आपको छोटा सा काम करना होगा। Vaishno Devi Helicopter Service का लाभ लेने के लिए भक्त या तो करंट हेलि टिकट काउंटर या फिर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट maavaishnodevi.org/helecopter_detail.aspx से अपना टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने के बाद भक्त कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर की मदद से पहुंच सकते हैं और फिर आगे अपने सुविधानुसार मार्ग का चयन कर सकते हैं।

Exit mobile version