सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमधर्म'ये सब अमंगल कारी…' मंत्रों वाले कपड़े पहनने पर Premanand Maharaj ने...

‘ये सब अमंगल कारी…’ मंत्रों वाले कपड़े पहनने पर Premanand Maharaj ने लोगों को किया आगाह; जरूर देखें वीडियो

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ऐसा कोई नहीं होगा जो प्रेमानंद महाराज जी को नहीं जानता हो, लोगों का मानना है कि उनके दर्शन मात्र से लोगों के कष्ट दूर हो जाता है। मालूम हो कि प्रतिदिन Premanand Maharaj के दरबार में अपने सवाल लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है और गुरूजी उनका जवाब देते है और उनका मार्गदर्शन करते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति मंत्रों वाला कपड़ा पहनकर प्रेमानंद महाराज का सामने बैठा है। इस दौरान महाराज की नजर उस व्यक्ति पर पड़ती है और वह बताते है कि मंत्रों वाला कपड़ा क्यों नहीं पहनना चाहिए और इससे क्या नुकसान होता है।

मंत्रों वाले कपड़े पहनने पर Premanand Maharaj ने लोगों को किया आगाह

प्रेमानंद महाराज इससे पहले भी कई बार ऐसे लोगों को समझा चुके है, जो किसी भी भगवान के नाम का कपड़ा पहनते है। वहीं उनका एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह सामने बैठे व्यक्ति से कहते हुए नजर आ रहे है कि “हमारी प्रार्थना है कि ये जो वस्त्र पहने हो ये वस्त्र मत पहनना, क्योंकि इसमे मंत्र लिखा हुआ है, ये कलयुगी लोग ऐसा शुरू कर दिए है, ये निषेध है। जैसे इसमे जो मंत्र लिखा है ये वैदिक मंत्र है।

ये हृदय में लिखा होना चाहिए, कपड़े में नहीं और ये बाहर उच्चारण नहीं किया जाता, ये गुरु से लेकर अंदर ही अंदर जपा जाता है। जो आज लोग कृतन करते है, द्वादशाक्षर मंत्र,पंचाक्षरी मंत्र, ये अमंगल कारी है। भगवान के नाम का कृतन कल्याणकारी है। ये बुद्धि भ्रष्ट करने वाला कारण है। ये सब अमंगल कारी है। इसको उतारकर यमुना जी में प्रवाहित कर देना”। गौरतलब है कि Premanand Maharaj जी की केवल एक झलक देखने के लिए लोग रात को रोड़ पर घंटों खड़ रहते है। इस वीडियो को bhajanmarg_official नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

शास्त्रों के अनुसार क्या मंत्रों वाले कपड़ा पहनना सही है

संत Premanand Maharaj जी के अनुसार मंत्रों या भगवान के चिन्ह वाले कपड़े नहीं पहनना चाहिए। वहीं विशेषज्ञों ने भी शास्त्रों का हवाला देते हुए इसे अमंगलकारी बताया है, क्योंकि मंत्रों और धार्मिक प्रतीकों को पवित्रता और मर्यादा के साथ रखना चाहिए। यानि यह साफ है कि अगर कोई मंत्रों वाले कपड़े पहनता है, तो उससे नहीं पहनना चाहिए, आजकल बड़ी संख्या में लोग ऐसे वस्त्रों का उपयोग करते है, जब वह किसी धार्मिक स्थलों पर जाते है।

Latest stories