AP Inter Results 2025: लंबे वक्त से इंतजार कर रहे छात्रों को आंध्र प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि बोर्ड एपी इंटर रिजल्ट्स 2025 प्रथम और द्वितीय ईयर का रिजल्ट कल यानि 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी करेगा, बता दें कि बोर्ड ने लिखित में इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद छात्र खुशी से झूम उठे है। आज इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे की स्टूडेंट्स कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, रिजल्ट चेक करते वक्त छात्रों को किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, साथ ही उन्हें किन बातों का ध्यान रखना होगा।
छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे AP Inter Results 2025
- सबसे पहले छात्र को आंध्र प्रदेश शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in या resultsbie.ap.gov.in. पर जाना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को “AP Inter 1st Year Results 2025” or “AP Inter 2nd Year Results 2025 पर क्लिक करना होगा।
- परीक्षा के दौरान दी गई हॉल टिकट पर दिए गए जन्म तारीख, टिकट नंबर, व अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद छात्रों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। भविष्य के लिए छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते है।
12 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे नतीजे
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञापित जारी किया जिसमे उन्होंने लिखा कि “प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट सार्वजनिक परीक्षा मार्च 2025 के परिणाम 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से उपलब्ध होंगे। छात्र अपना परिणाम https://resultbie.ap.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं, इसके अतिरिक्त, अतिरिक्त सुविधा के लिए 9552300009 पर मन मित्रा व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजकर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है”।
AP Inter Results 2025 चेक करते वक्त छात्र इस दस्तावेज को रखें अपने पास
परिणाम से पहले बोर्ड ने छात्रों को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने पास अपना हॉल टिकट जरूर रखें, ताकि परिणाम चेक करते वक्त स्टूडेंट्स सभी जानकारी सही-सही दर्ज कर सकें। इसके अलावा विभाग ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद मई में छात्रों को मार्कशीट दी जाएगी, ताकि वह अपने एडमिशन के प्रक्रिया को पूरा कर सकें।