Assam SEBA HSLC 10th Result 2025: असम शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं के नतीजे जारी करते ही छात्रों के चेहरे खुशी स खिल उठे, बता दें कि छात्र लंबे समय से नतीजे का ऐलान कर रहे थे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, वहीं जिस जिले को पहले स्थान मिला है, वह है, शिवसागर जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 85.55 प्रतिशत है, वहीं 81.10 प्रतिशत के साथ डिब्रूगढ़ दूसरे स्थान पर है, वहीं तीसरे स्थान की बात करें तो धेमाजी जिले में 80.64 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसके अलावा श्रीभूमि जिले का सबसे खराब प्रदर्शन रहा जो उत्तीरण प्रतिशत 47.96 प्रतिशत रहा।
छात्र ऐसे चेक करें अपना Assam SEBA HSLC 10th Result 2025
- सबसे पहले छात्रों को आसाम बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट ebaonline.org पर जाना होगा।
- इसके बाद एक होमपेज खुल जाएगा, जहां छात्रों को Assam SEBA HSLC 10th Result 2025 के दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही रोल नंबर, जन्म तिथि व अन्य जानकारी दर्ज करके स्टूजडेंट्स को लॉगिन करना होगा।
- जैसे ही छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, उनके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा, भविष्य के लिए छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।
- इसके अलावा छात्र resultsassam.nic.in, assamonline.in, assamresult.in वेबसाइट के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक कर सकते है।
इतने प्रतिशत रहा छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत
असम बोर्ड द्वारा जारी नतीजे के मुताबिक क्लास 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63.98 प्रतिशत रहा, वहीं अगर लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत की बात करें तो यह 67.59 प्रतिशत रहा, तो वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.9 प्रतिशत रहा है। वहीं अमीशी सैकिया ने 10वीं बोर्ड में 98.50% हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया,
वहीं दूसरा स्थान सप्तरसवा बोरदोलोई ने 98.33 प्रतिशत हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया, तो वहीं 98.17 प्रतिशत के साथ अनिर्बान बोरगोहेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि इस परीक्षा में 4 लाखों से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था, वहीं इनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63.98 प्रतिशत रहा। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट आई है।