Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरBPSC Exam 2023: कड़ी निगरानी के बीच जारी है शिक्षक भर्ती परीक्षा,...

BPSC Exam 2023: कड़ी निगरानी के बीच जारी है शिक्षक भर्ती परीक्षा, कठिन प्रश्न पत्र ने अभ्यर्थियों के उड़ाए होश

Date:

Related stories

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक जारी है। इसमें यूपी से लेकर बिहार समेत अन्य स्थानों से 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न हिस्सों में परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। आयोग ने सरकार के निर्देश पर परीक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए हैं और खबर है कि पूरे बिहार में 850 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए हैं जिससे कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। आयोग ने परीक्षा को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सुरक्षा के भी पूरे इंतेजाम किए हैं जिसके तहत सभी परीक्षा सेंटर को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है जिससे की छात्रों पर कड़ी नजर रखी जा सके। हालाकि अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को लेकर दावा किया है कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न ज्यादा कठिन हैं।

परीक्षा को लेकर सतर्क है बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)

बता दें कि बिहार सरकार ने भारी पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन की माने तो 170461 शिक्षकों के पदों पर भर्तीयां होनी हैं। इसके लिए सरकार ने सारी जिम्मेदारी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को दे रखी है। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने पर अगर कोई छात्र पकड़ा जाता है तो आयोग उन पर कड़ी कार्यवाही करेगा और वो छात्र आगामी 3 साल के लिए BPSC द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

कठिन है प्रश्न पत्र

BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की माने तो इस बार प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्न पहले से कहीं कठिन हैं। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि अब शिक्षक बनना पहले बहुत मुश्किल है। आयोग (BPSC) ने पहले के तुलना में प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों की लेवल बढ़ा दी है। अब मैथ से लेकर सामान्य ज्ञान तक के विषय में पूछे गए प्रश्न काफी मुश्किल हैं और उन्हें हल करना सामान्य छात्रों के बस के बात नहीं है। जो वर्षों से तैयारी कर रहा है या जिनकी तैयारी बहुत अच्छी होगी वही इन परीक्षाओं में सफल हो पाएंगे। अभ्यर्थियों की माने तो ये उनके लिए शानदार मौका है क्योंकि इतने ज्यादा पैमाने पर पहली बार सरकार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। ऐसे में अगर इसमें चयन नहीं हुआ तो और ना जाने कितने वर्षों तक भर्ती के लिए इंतेजार करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories