Delhi Metropolitan Education: दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, नोएडा (GGSIP विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) ने अपने पहले विधिक महोत्सव जसकॉसमॉस’ 25 का अविस्मरणीय आयोजन 1 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक सफलता पूर्वक किया। इस आयोजन की खास बात थी इसका हाइब्रिड फॉर्मेट, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों गतिविधियाँ शामिल रहीं।
इस महोत्सव के टाइटल स्पॉन्सर थे ‘विधिसास्त्रास’
इस महोत्सव के टाइटल स्पॉन्सर थे ‘विधिसास्त्रास’, और इसके सहयोगी भागीदारों में SCC ऑनलाइन, लॉ भूमि, कैचरलीन, करात्ज लॉ एकेडमी, जस्ट कॉर्पस, कानून वाइज़, और कई अन्य शैक्षणिक संस्थान शामिल रहे। इस प्रतियोगिता ने देशभर के 75 लॉ स्कूलों से आए 400 से अधिक छात्रों को एक मंच पर लाकर प्रतिस्पर्धा, सहयोग और जोश के प्रति उत्साह को साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत तीन प्रमुख ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से हुई — नीति निर्माण प्रतियोगिता 2025, न्याय निर्णय लेखन प्रतियोगिता 2025, और क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन (CSI) प्रतियोगिता।
शुभारंभ समारोह की शोभा बढ़ाई हमारे माननीय अतिथियों ने — माननीय डॉ. जस्टिस मुकुंदकम शर्मा, पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन शर्मा, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, दिल्ली उच्च न्यायालय। इसके साथ-साथ अधिवक्ता आकाश दीप, संस्थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर, विधिसास्त्रास, और अधिवक्ता सुमित नागपाल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्चुअली समारोह में भाग लिया। विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया और हमारे विशिष्ट अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
इसके बाद मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (MUN) का आयोजन हुआ, जहाँ शानदार बहसें और कूटनीतिक चर्चाओं ने समा बाँध दिया। MUN पैनल डिस्कशन की गरिमा बढ़ाई राजदूत श्री अमरेंद्र खतुआ ने — जो कि IFS (सेवानिवृत्त) हैं, पूर्व सचिव (विशेष कार्य), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और पूर्व महानिदेशक, ICCR रहे हैं।
मूट कोर्ट प्रतियोगिता का फाइनल एक अद्भुत अदालती अनुभव बन गया
मूट कोर्ट प्रतियोगिता का फाइनल एक अद्भुत अदालती अनुभव बन गया, जिसकी प्रमुखता की —
माननीय सुश्री जस्टिस नीना बंसल, न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय और माननीय श्री जस्टिस भंवर सिंह, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं निदेशक, DME।
ज़बरदस्त मुकाबले के बाद टीम ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज़’, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, मुख्य केंपस को मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 का विजेता घोषित किया गया। ‘ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी’ के छात्र इस प्रतियोगिता के उपविजेता रहे।अंतिम समारोह में अतिथियों ने समापन भाषण दिया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
जसकॉसमॉस’25 न केवल DME का पहला विधिक महोत्सव था, बल्कि यह एक ऐसा राष्ट्रीय आयोजन बन गया जिसने शिक्षक गंभीरता और सांस्कृतिक जीवन को बखूबी जोड़ा। यह आयोजन DME की संस्थागत क्षमताओं, छात्र मार्गदर्शन, और विधिक उन्नति के प्रति समर्पण का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा।