GSEB HSC Result 2025: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्रों को बड़ी जानकारी दी है, दरअसल सोशल मीडिया पर गुजरात बोर्ड का एक प्रेस नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लिखा गया है कि GSEB HSC Result 2025 का रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी होगा, जिसे लेकर अब गुजरात बोर्ड ने छात्रों को सतर्क किया है, और इस प्रेस नोट को फर्जी बताया है। बताते चले कि 10वीं और 12वीं, 11 मार्च से 22 मार्च 2025 और 27 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। चलिए आपको बताते है, इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
कब जारी होगा जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2025?
बता दें कि गुजरात बोर्ड में बैठे लाखों छात्र 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिसे लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि नतीजे कल यानि 17 अप्रैल 2025 को जारी होंगे। हालांकि बोर्ड ने इसे फैक खबर बताई है, और इसे लेकर छात्रों को अलर्ट किया है कि वह इन बातों पर ध्यान ना दें। अगर कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें तो इस महीने के आखिरी चक गुजरात शिक्षा बोर्ड द्वारा “GSEB HSC Result 2025 जारी किए जा सकते है। फेक खबर को लेकर बोर्ड ने कहा कि गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर द्वारा ऐसी कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। यह अधिसूचित किया जाता है कि यह प्रेस विज्ञप्ति फर्जी है।”
ऐसे चेक करें GSEB HSC Result 2025
- सबसे पहले छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होग।
- होमपेज पर “GSEB HSC Result 2025” for Class 12 और 10th का रिजल्ट का लिंक स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- इसके बाद छात्रों को 6 अंकों का सीट नंबर व अन्य जरूरी चीजें दर्ज करनी होगी।
- सारी चीजें दर्ज करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, और भविष्य के लिए रजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
- इसके अलावा छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते है, एसएमएस को GJ12S <स्पेस> सीट नंबर दर्ज करें और 58888111 पर अपने मोबाइल डिवाइस से एसएमएस भेज दें। हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर बोर्ड द्वारा किसी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।