IPL 2025, GT VS RR: आईपीएल अपने चरम पर है और क्रिकेट फैन्स जमकर इसका आनंद ले रहे हैं। अगर आप आईपीएल के शौकीन हैं, तो आपको बता दें कि बुधवार को आईपीएल 2025, जीटी बनाम आरआर मैच काफी तगड़ा हो सकता है। जी हां, एक तरफ जहां गुजरात टाइटन्स की टीम दमदार नजर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स अपने पुराने अंदाज की वजह से बढ़िया खेल दिखा रही है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में गुजरात की रन मशीन यानी साई सुदर्शन एक बार अपना दमखम दिखा सकते हैं। साथ में Mohammed Siraj राजस्थान रॉयल्स का किला ढहाने की पूरी कोशिश करेंगे। मोहम्मद सिराज गुजरात की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
IPL 2025, GT VS RR मैच में रॉयल्स को रन मशीन से रहना होगा सावधान
गुजरात टाइटन्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं। इन 4 मुकाबलों में गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आंकड़ों की बात करें, तो साई सुदर्शन 4 मैचों में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी भी निकली हैं। यही वजह है कि आईपीएल 2025, जीटी बनाम आरआर मैच में सुदर्शन से कप्तान शुभमन गिल को एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। Mohammed Siraj ने अभी तक टूर्नामेंट में 4 मैचों में 9 विकेट चटकाएं हैं। मोहम्मद सिराज की तीखी गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बैटर भी घुटने टेक रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने बीते मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ऐसे में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को सिराज से संभलकर रहना होगा।
आईपीएल 2025, जीटी बनाम आरआर मुकाबले में सैमसन को लेनी होगी गलतियों से सीख
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अभी तक इस आईपीएल सीजन में सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से पहले 3 मुकाबले में रियान पराग ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था। संजू सैमसन ने पिछले मुकाबले में कप्तानी करते हुए पंजाब किंग्स को 50 रनों के अंतर से हराया था। मगर इस दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के चुनाव में बड़ी गलती की थी।
संजू सैमसन एंड मैनेजमेंट ने कुमार कार्तिकेय सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था। हालांकि, यह निर्णय ज्यादा सफल नहीं हुआ। ऐसे में सैमसन को बैटिंग ऑर्डर पर भी सही समय पर सटीक फैसला लेना होगा। दूसरी ओर, Mohammed Siraj नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025, GT VS RR मैच में संजू सैमसन की टीम को चित्त करने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के बैटर्स को मोहम्मद सिराज के खिलाफ खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।