Saturday, February 8, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरध्यान दें! NEET 2025 की परीक्षा में हुआ बड़ा संशोधन! BAMS, BUMS...

ध्यान दें! NEET 2025 की परीक्षा में हुआ बड़ा संशोधन! BAMS, BUMS समेत इन पाठ्यक्रमों में नीट के तहत मिलेगा दाखिला; पढ़े रिपोर्ट

Date:

Related stories

‘बस इसलिए बिहार बदनाम..,’ PMCH Hostel में मिला जले नोटों का बंडल, तो आरोपी छात्र पर भड़के यूजर्स! NEET परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

Patna PMCH Hostel: राजधानी पटना में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना पीएमसीएच हॉस्टल के एक कमरे से लाखों रुपए के जले नोट और कई अधजले एडमिट कार्ड मिले हैं।

NEET PG 2024: याचिकाकर्ता को बड़ा झटका! नहीं स्थगित होगी नीट पीजी की परीक्षा, जानें क्या है SC का स्टैंड?

NEET PG 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) एक प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से उम्मीदवार सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश ले पाते हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में 11 अगस्त यानी रविवार को नीट पीजी की परीक्षा होनी है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

NEET UG Exam 2024: कैंडिडेट्स के उम्मीदों पर फिरा पानी! नीट पेपर लीक मामले में SC का बड़ा फैसला; जानें डिटेल

NEET UG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आज नीट परीक्षा 2024 में हुी कथित अनियमितता और पेपर लीक से जुड़े मामलों की सुनवाई पूरा करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट की ओर से मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर पेपर लीक होने से इंकार कर दिया है।

NEET 2025: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है, नेशनल मेडिकल कमिशन यानि (NMC) ने नीट 2025 को लेकर कुछ संशोधन किया है। बता दें कि इसकी जानकरी खुद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। गौरतलब है कि हर साल लाखों बच्चे NEET का एग्जाम देते है। वहीं इस बार NEET का परीक्षा पारंपरिक पेपर-आधारित ही होगा। यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित टेस्ट हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

NEET 2025 की परीक्षा में हुआ बड़ा संशोधन

NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार “जैसा कि निर्णय लिया गया है, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को सूचित किया जाता है कि NEET (UG) 2025 एक ही दिन और एक पाली में ओएमआर आधारित पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा”।

इसके अतिरिक्त, एमएनएस (सैन्य नर्सिंग सेवा) के इच्छुक उम्मीदवार जो वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, उन्हें एनईईटी (यूजी) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

NEET 2025 में BAMS, BUMS पाठ्यक्रमों के तहत मिलेगा दाखिला

NTA ने अपनी एडवाइजरी में आगे कहा कि “NEET (UG) सभी मेडिकल संस्थानों में प्रत्येक विषय यानी BAMS, BUMS और BSMS पाठ्यक्रमों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एनईईटी (यूजी) भी लागू होगा”। NEET UG के स्कोर का उपयोग चार वर्षीय बीएससी में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए किया जाएगा। मालूम हो कि पिछली साल नीट में हुई धांधली के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर इस बार परिक्षा किस मोड से कराई जाएगी, जिसे लेकर एनटीए ने यह साफ कर दिया है कि पेपर पारंपरिक पेन, पेपर और ओएमआर सीट के माध्यम से भी कराई जाएगी।

Latest stories