रविवार, मई 5, 2024
होमएजुकेशन & करिअरShobhit University में प्रेरणा दिवस एवं तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद...

Shobhit University में प्रेरणा दिवस एवं तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का 6 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जाएगा भव्य आयोजन

Date:

Related stories

Shobhit University Gangoh में “उद्यमिता एवं नवाचार प्रोत्साहन” पर सम्मेलन का आयोजन

Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 30-09-2023...

Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक प्रेरणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रेरणा दिवस हमारे प्रेरणा स्रोत बाबू विजेंद्र कुमार जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा इस उपलक्ष में तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 6 फरवरी 2024 को तथा समापन 8 फरवरी 2024 को होगा।

विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का 6 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जाएगा भव्य आयोजन

Shobhit University में 6 फरवरी 2024 को उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि श्री कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य आकर्षण एनसीसी के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर होगा। उसके उपरांत फुटबॉल मैच से खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुआत की जाएगी।7 फरवरी 2024 को पोस्टर मेकिंग,200 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, टग ऑफ वॉर, थ्रो बॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन होगा।

आखिरी दिन ज्यादातर मैचों के फाइनल मैच खेले जाएंगे

8 फरवरी 2024 को वार्षिक खेल प्रतियोगिता के आखिरी दिन ज्यादातर मैचों के फाइनल मैच खेले जाएंगे उसी दिन शोभित विश्वविद्यालय रोटरी क्लब एवं प्यारेलाल सरकारी अस्पताल के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 20 सालों से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक यूनिट दान दी जाती हैं। जिस में मुख्य रुप से शोभित विश्वविद्यालय के छात्र एवं पुरातन छात्र विशेष योगदान देते आ रहे है। हमेशा की तरह शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी सबसे पहले रक्तदान कर कैंप का उद्घाटन करेंगे। इस कैंप में विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक तथा बाहर के लोग भी आकर रक्तदान करते हैं।

दोपहर बाद खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद एवं कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में कुंवर शेखर विजेंद्र जी सभी विजेताओं को अपने हाथों से मैडल तथा ट्रॉफी प्रदान करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष ,शिक्षक ,कर्मचारीगण, छात्र उपस्थित रहेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories