रविवार, नवम्बर 23, 2025
होममनोरंजन120 Bahadur Vs Mastiii 4 Box Office Collection Day 2: फरहान अख्तर...

120 Bahadur Vs Mastiii 4 Box Office Collection Day 2: फरहान अख्तर की रियल हीरो कहानी के सामने रितेश देशमुख की डबल मीनिंग की थू-थू, कमाई में देखें हाल

Date:

Related stories

120 Bahadur Vs Mastiii 4 Box Office Collection Day 2: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, अफताब शिवदासानी सहित कई लोकप्रिय सितारों के साथ मस्ती 4 रिलीज तो हुई लेकिन फरहान अख्तर की 120 बहादुर के सामने उन्हें मात खानी पर रही है। अगर 120 बहादुर vs मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो यहां डबल मीनिंग से भरी हुई रितेश देशमुख की फिल्म उस कादर धमाल नहीं मचा सकी जिसकी उन्होंने शायद उम्मीद की होगी। दरअसल मेजर शैतान सिंह भाटी पर आधारित कहानी को लोगों से ज्यादा प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 का हाल क्या है और कमाई में कैसे फरहान दबदबा दिखा रहे हैं।

120 Bahadur Vs Mastiii 4 Box Office Collection Day 2 में देखें फरहान अख्तर का दिखा किस कदर दबदबा

जहां तक 120 बहादुर vs मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो शनिवार को फरहान अख्तर की फिल्म ने 4 करोड़ रुपए की कमाई की है। निश्चित तौर पर ओपनिंग डे से 77% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और 2 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 6.44 करोड़ रुपए हो चुकी है। निश्चित तौर पर यहां फिल्म फिलहाल कमाल तो दिखा रही है लेकिन उस कदर नहीं जिसकी उम्मीद की गई होगी लेकिन आगे यह सफर और भी दिलचस्प मोड़ ले सकता है क्योंकि सामने रितेश देशमुख की कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती 4 है।

मस्ती 4 ने भी इस तरह फरहान की 120 बहादुर को कड़ी टक्कर

वहीं दूसरी तरफ रितेश देशमुख, आफताब सिधवानी और विवेक ओबेरॉय की मस्ती 4 की बात करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 5.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मिलन मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, तुषार कपूर, जेनेलिया देशमुख, रूही सिंह जैसे सितारे भी नजर आए हैं। शनिवार को फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही। यहां निश्चित तौर पर फरहान अख्तर का दबदबा देखा गया और 120 बहादुर vs मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 के बाद कौन भारी पड़ती है देखना खास होने वाला है क्योंकि दोनों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories