शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर ‘पठान’ को प्रमोट करने पहुंचे Abdu Rozik, बताई अपनी ख्वाहिश

View this post on Instagram A post shared by DNP ENTERTAINMENT (@dnpentertainment) Abdu Rozik Video: ताजिकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक आज एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। अब्दु आए दिन फैंस के बीच क्यूटनेस की वजह से राज कर रहे हैं। इस बीच अब्दु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर.

Abdu Rozik Video: ताजिकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक आज एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। अब्दु आए दिन फैंस के बीच क्यूटनेस की वजह से राज कर रहे हैं। इस बीच अब्दु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ पर खास अंदाज में पठान का प्रमोशन करने पहुंचे। इस वीडियो में अब्दु के हाथ में एक पोस्टर भी है जिसमें उन्होंने विशलिस्ट लिखा है। इस नॉट में लिखा है, “जब तक मैं आपसे नहीं मिला मैं नहीं बना हूं। आई लव यू शाहरुख। फादर मदर हज, भारत में प्यार और सम्मान, सलमान खान और शाहरुख खान। यहां सभी फैंस के साथ बैठने और अपनी बारी का इंतजार करने को लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। एक ही सपना बाकी है।”

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स