Achyut Potdar Death: आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट’ में एक डायलॉग था ‘कहना क्या चाहते हो’, ये इतना ज्यादा वायरल हुआ की मीम बन गया। फनी वीडियो में अकसर आपको ये लाइन सुनने और देखने को मिल जाएगी। लेकिन अब इस डायलॉग को बोलने वाले एक्टर अच्युत पोतदार नहीं रहे हैं। 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। अच्युत पोतदार की मौत ने सभी को चौंका दिया है। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अच्युत पोतदार सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि उन्होंने भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दी थीं। इसके साथ ही वो इंडियन ऑयल कंपनी में भी काम कर चुके थे। नौकरी करने के बाद भी उनका रुझान हमेशा सिनेमा की तरफ रहा। उन्होंने हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम करने का शौक था।
Achyut Potdar Death: अच्युत पोतदार ने इन बड़ी फिल्मों में किया काम
Achyut Potdar की मौत की खबर उनकी बेटी अनुराधा पारस्कर ने दी है। आज एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अच्युत पोतदार ने 3 Idiots, Ferrari Ki Sawaari, Dabangg 2, R Rajkumar, Bhootnath, Lage Raho Munna Bhai, Parineeta, Daag: The Fire और Aakrosh जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन Aamir Khan की फिल्म 3 इडियट में उनका प्रोफेसर वाला रोल भला कौन भूल सकता है? इसमें वो कहते ‘कहना क्या चाहते हो’। एक्टर भले ही इस दुनिया में ना रहे हो लेकिन इस लाइन ने उन्हें अमर कर दिया है। अच्युत पोतदार ने आक्रोश फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही कुछ शोज में भी काम किया।
Achyut Potdar भारतीय सेना में कर चुके थे काम
फिल्मों में आने से पहले Achyut Potdar ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी थीं।ग्रेजुएशन के बाद वह इंडियन आर्मी से जुड़ गए थे। वो कैप्टन की पोस्ट से रिटायर हुए थे। इंडियन ऑयल में भी वो काम कर चुके थे। वहीं, प्रोसेसर की जॉब भी उन्होंने की थी। अच्युत पोतदार ने अपनी 91 साल की उम्र मे सराहनीय काम किए। 100 से ज्यादा फिल्में की और सरकारी नौकरी भी की। अच्युत पोतदार को उनकी फिल्मों और एक्टिंग से हमेशा याद किया जाएगा।