सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'वुमनहुड को टारगेट, फंक्शन में पीछा..,' Boby Chemmanur पर अश्लील कृत्य का...

‘वुमनहुड को टारगेट, फंक्शन में पीछा..,’ Boby Chemmanur पर अश्लील कृत्य का आरोप लगाकर क्या बोलीं मलयालम एक्ट्रेस Honey Rose?

Date:

Related stories

Boby Chemmanur: केरल के मशहूर बिजनेसमैन बॉबी चेम्मन्नूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने बिजनेसमैन चेम्मन्नूर पर अश्लील कृत्य को अंजाम देने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस Honey Rose का कहना है कि Boby Chemmanur ने बार-बार उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की। एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि बॉबी चेम्मन्नूर ने कई फंक्शन में उनका पीछा करते हुए अपमानजनक टिप्पणी करने का काम किया था। वो लगातार वुमनहुड को टारगेट कर रहे थे जिससे तंग आकर हनी रोज ने चेम्मन्नूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बिजनेसमैन Boby Chemmanur के खिलाफ Honey Rose ने दर्ज कराई शिकायत

मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने अंतत: बिजनेसमैन बॉबी चेम्मन्नूर के खिलाफ अश्लील कृत्य को अंजाम देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस का कहना है कि चेम्मन्नूर उनका ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहे थे। कई मौकों पर Boby Chemmanur ने आपत्तिजनक कमेंट भी किया है। बिजनेसमैन कई मौकों पर इवेंट्स में पहुंच जाते थे और खुलेआम एक्ट्रेस की गरिमा के खिलाफ अपनी बात रखते थे। Honey Rose ने एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में इस संबंध में स्प रूप से शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस हनी रोज का कहना है कि “पैसे की ताकत पर घमंड दिखाने वालों को सबक सिखा कर रहेंगे और भारत की न्याय प्रणाली पर मुझे पूरा भरोसा है।”

एक्ट्रेस के पक्ष में खुलकर सामने आया ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट’

एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट अब खुल कर एक्ट्रेस हनी रोज के पक्ष में सामने आ गया है। एसोसिएशन की ओर से एक पत्र लिखकर बिजनेसमैन Boby Chemmanur के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि संगठन इस लड़ाई में एक्ट्रेस Honey Rose के साथ है और अंतिम क्षण तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories