बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होममनोरंजनAishwarya Rai बोली 'सिर्फ एक धर्म है प्रेम', श्री सत्य साईं बाबा...

Aishwarya Rai बोली ‘सिर्फ एक धर्म है प्रेम’, श्री सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह पर पीएम मोदी के सामने हुई नतमस्तक

Date:

Related stories

Aishwarya Rai: आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में ऐश्वर्या राय एक धर्म के बारे में बात करती हुई दिखी। आइए जानते हैं आखिर ऐश्वर्या राय प्यार और धर्म को लेकर क्या बोल गई जो लोग तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरों को छूती हुई भी एक्ट्रेस नजर आई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया और श्री सत्य साईं बाबा के 5 डी के बारे में बात करती हुई दिखी।

ऐश्वर्या राय ने धर्म और प्यार को लेकर कहीं ये बात

दरअसल इस इवेंट में ऐश्वर्या राय प्यार और धर्म को लेकर बात करते हुए कहती हैं कि “केवल एक ही जाति है मानवता की जाति, केवल एक ही धर्म है प्रेम का धर्म। केवल एक ही भाषा है हृदय की भाषा और केवल एक ही ईश्वर है और वह सर्वव्यापी है।” इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ मिस वर्ल्ड 1994 रह चुकी ऐश्वर्या राय के इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी अपनी बात करते हुए दिख रहे हैं।

पीएम मोदी से आशीर्वाद लेती नजर आई ऐश्वर्या राय

इस दौरान सोशल मीडिया पर एक और झलक काफी चर्चा में है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर ऐश्वर्या राय उन्हें झुककर प्रणाम करती है। मुस्कुराते हुए पीएम मोदी आशीर्वाद देते हुए नजर आते हैं।

Aishwarya Rai ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

खास मौके पर ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। उन्होंने पीएम मोदी को शुक्रिया अदा करती नजर आई और मैंने कहा कि इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद और हमारे साथ होने के लिए शुक्रिया। मैं आपकी ज्ञानवर्धक शब्दों को सुनने के लिए उत्सुक हूं जो हमेशा की तरह प्रभावशाली और प्रेरणादायक है। यहां आपके उपस्थिति इस शताब्दी समारोह में पवित्रता और प्रेरणा जोड़ती है। श्री सत्य साई बाबा 5 D के बारे में बात करते दिखे डिसिप्लिन यानी अनुशासन, डेडीकेशन यानी समर्पण, डिवोशन यानी भक्ति और डिटरमिनेशन का मतलब दृढ़ संकल्प के साथ डिस्क्रिमिनेशन यानी विवेक।

फिलहाल ऐश्वर्या राय इस इवेंट को लेकर चर्चा में है जहां पीएम मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक नजर आए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories