Ajey: The Untold Story of a Yogi Review: योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से इंस्पायर्ड फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी तमाम विवादों के बाद आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां एक तरफ फिल्म की तकरार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 से है तो वहीं दूसरी तरफ अनुराग बासु की निशांची रिलीज हुई है। इस सबके बीच अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी रिव्यू लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से प्रेरित कहानी देखने के लिए इंतजार में थे। क्या यह लोगों को आकर्षित कर पाएगी इस पर तो फिलहाल नजरे रहेगी लेकिन आइए जानते हैं फिल्म की रिव्यू।
Ajey: The Untold Story of a Yogi Review में जानें क्या है खासियत
रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित और रितु मेंगी द्वारा निर्मित,शांतनु गुप्ता की पुस्तक द मॉन्क ह बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित फिल्म की कहानी सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म में अजय सिंह विष्ट यानी योगी आदित्यनाथ के रूप में अनंत जोशी और महंत अवैद्यनाथ के तौर पर परेश रावल ने कुछ इस तरह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में बस चुके हैं। इंस्पिरेशन से भरपूर यह कहानी आपको कुर्सी पर बांधकर रखने वाली है। ऐसे में अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी रिव्यू शानदार है अगर आप किसी बायोपिक को एंजॉय करना चाहते हैं।
योगी बनकर युवा शख्स ने संभाल समाज को बदलने की जिम्मेदारी
भोजपुरी पावर स्टार निरहुआ अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म में दमदार भूमिका निभाकर एक बार फिर खुद को साबित कर गए कि फैंस क्यों उन्हें चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कहानी त्याग संघर्ष और राष्ट्रवादी सोच से प्रेरित है जहां एक युवा अपने परिवार छोड़कर योगी बन जाता है ताकि वह अपने समाज की सेवा कर सके। योगी के सीएम बनने से पहले के सफर को भी फिल्म में दिखाई गई है जो आज एक फायर ब्रांड नेता बन चुके हैं। इसकी शुरुआत आसान नहीं थी जहां उन्हें अपनी ही फैमिली को छोड़ने पड़ी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ की पर्सनल जिंदगी की झलक भी आप फिल्म के जरिए देख सकते हैं।