Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनComeback Like A Boss! Chhaava में Akshaye Khanna की एक्टिंग देख दीवाने...

Comeback Like A Boss! Chhaava में Akshaye Khanna की एक्टिंग देख दीवाने हुए चाहने वाले, Bobby Deol फैंस ने की ये डिमांड

Date:

Related stories

Akshaye Khanna: विक्की कौशल की फिल्म Chhaava रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है। छावा में न सिर्फ Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना बल्कि अक्षय खन्ना की एक्टिंग के भी लोग दीवाने हो गए हैं। छावा निश्चित तौर पर औरंगजेब के किरदार में Akshaye Khanna के बिना अधूरी मानी जा रही है। वहीं उनकी एक्टिंग को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं और तारीफ में सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। जहां कुछ फैंस बॉस की तरह उनकी कमबैक की सराहना कर रहे हैं तो एक यूजर ने बॉबी देओल के साथ एक स्पेशल डिमांड करते हुए भी दिखे हैं।

Vicky Kaushal की Chhaava में Akshaye Khanna और Bobby Deol की लोग क्यों कर रहे तुलना

विक्की कौशल की Chhaava में अक्षय खन्ना की औरंगजेब में एक्टिंग देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर दीवाने दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग Akshaye Khanna की एनिमल के बॉबी देओल से तुलना कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा बॉस की तरह वापसी। अक्षय खन्ना बॉबी देओल बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार वापसी। Akshaye Khanna छावा में तो बॉबी देओल एनिमल में।” वहीं एक यूजर ने अपनी तमन्ना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर की और उन्होंने लिखा, “जब दोनों की फॉर्म सही चल रही है तो एक हमराज का भी सीक्वल बना ही दो।

Vicky Kaushal की Chhaava के स्टार Akshaye Khanna को लेकर Bobby Deol फैंस ने की ये गुजारिश

बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया के जरिए अक्षय खन्ना के लिए दिखा रहे हैं लेकिन जब बात बॉबी देओल और Akshaye Khanna की ‘हमराज’ फिल्म की करें तो 2002 में यह फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 297 मिलियन की कमाई की थी। अब ऐसे में क्या हमराज 2 से फैंस को तोहफा मिलेगा यह देखना आगे दिलचस्प होने वाला है। हालांकि फिलहाल विक्की कौशल की छावा को लेकर हर तरफ हमराज Star का बोलबाला दिखाई दे रहा है।

Vicky Kaushal की Chhaava में औरंगजेब की भूमिका में नजर आने वाले अक्षय खन्ना से हटके अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 5 दिनों में कुल कमाई 165.75 करोड़ रुपए भारत में बताई जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories