Ameesha Patel: ‘गदर‘, कहो ना प्यार है जैसी फिल्मों से अपनी दमदार पहचान बनाने वाली अमीषा पटेल अक्सर बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बेबाक होती हुई नजर आती है। वहीं इस सब के बीच आस्क में सेशन के दौरान एक फैन के सवाल पर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसने एक बार फिर से इंडस्ट्री को सवालों के घेरे में खड़े कर दिया है। दरअसल फैन ने उनसे पूछा कि क्या ऐसी चीज है है जो उनके चेहरे पर खुशी ला देती है और इस सवाल के जवाब में अमीषा पटेल ने बताया कि आखिर उन्हें कोरोना काल के बाद क्या बदलाव महसूस हुआ है। वह इसे किस तरह से देखती है।
Ameesha Patel ने किस बदलाव का बॉलीवुड में किया जिक्र
Seeing how the economics have changed post covid in Bollywood and all corrections are starting to happen for the good and all the deserving ones are getting their dues and non deserving ones are finally getting a taste of reality👍so yes the smile is there for the good😜 https://t.co/nsfUab0sx0
— ameesha patel (@ameesha_patel) January 25, 2026
दरअसल अमीषा पटेल से एक फैन ने पूछा कि क्या वह चीज है जिसने आपको मुस्कुराने पर मजबूर किया है। ऐसे में अमीषा पटेल जवाब देती है कि “यह देखकर कि कोविड के बाद बॉलीवुड में इकोनॉमिक्स कैसे बदल गई है और सभी सुधार अच्छे के लिए हो रहे हैं। सभी हकदार लोगों को उनका हक मिल रहा है और जो हकदार नहीं है उन्हें आखिरकार सच्चाई का पता चल रहा है। हां, अच्छी बात के लिए मुस्कान तो है ही।” इसके साथ ही वह स्माइली इमोजी भी शेयर करती हुई दिखी।
ओटीटी शोज में क्या अमीषा पटेल करना चाहती हैं काम
अमीषा पटेल की इस बात को सुनने के बाद फैंस उनका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। अमीषा पटेल इस दौरान अपने करियर में फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद करती हुई नजर आई और उन्होंने कहा कि “जो अच्छी फिल्में पैशन से बनाई जाती है ना कि सिर्फ़ प्रोजेक्ट के तौर पर वह हमेशा मेरी प्रायोरिटी होती है। मुझे पसंद है। मैं खुद भी कुछ अच्छे क्वालिटी कंटेंट वाले ओटीटी शो में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती पर स्क्रिप्ट मेरे लिए अच्छी और मेरी मौजूदगी को सही ठहराए।”
5 साल के बाद सनी देओल की गदर 2 से अमीषा पटेल ने स्क्रीन पर वापसी की थी और सकीना के किरदार में वह लोगों के दिलों जान में बस गई है।




