सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनAmeesha Patel : 'लोग चाहते थे हम….,' Hrithik Roshan संग अपने रिश्ते...

Ameesha Patel : ‘लोग चाहते थे हम….,’ Hrithik Roshan संग अपने रिश्ते पर ये क्या कह गई अमीषा पटेल, इंटरव्यू के दौरान उठाया कई राज़ से पर्दा

Date:

Related stories

Ameesha Patel और हृतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है को आज 25 साल पूरे हो चुके है। सात फिल्म के साथ हृतिक रोशन के भी बॉलीवुड में 25 साल पूरे हो गए है। अब इसी बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान Hrithik Roshan के लिए कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सबको हैरान कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के सेट के इक्सपीरियंस को साझा करते हुए कई राज़ से पर्दा उठाया है। आइए जानते है क्या है पूरी बात।

हृतिक रोशन पर Ameesha Patel ने कह दी ये बड़ी बात

दरअसल ज़ुम के साथ किए गए इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने अपने और Hrithik Roshan के रिश्ते पर कई टिप्पणीया की है। इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने कहा कि फिल्म कहो ना प्यार है के रिलीज़ के बाद संजना और रोहित का किरदार इतना फेमस हुआ था कि लोग चाहते थे कि हम दोनो शादी कर ले। इसके अलावा अमीषा पटेल ने कहा कि उस दौरान जब हम लोगो को ये बताते थे कि हमारे बीच ऐसा कुछ नही है। हम सिर्फ दोस्त है तो लोग हताश और निराश हो जाते थे। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर Ameesha Patel ने अपने और हृतिक के रिश्ते पर बात करते हुए एक दूसरे को बेहद अच्छा दोस्त बताया है।

Watch This Video

इस एक्ट्रेस ने दिया था Hrithik Roshan को Greek God का टर्म

इसके अलावा एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सीक्रेट रिवील करते हुए हृतिक को कहे जाने वाले ग्रीक गॉड के टर्म पर से भी पर्दा उठा दिया है। अमीषा ने बताया कि हृतिक रोशन को ग्रीक गॉड का टर्म मैने दिया था। उस वक्त मुझे नही पता था कि ये टर्म उसके साथ पूरे जीवन के लिए जुड़ जाएगा। इसके बाद जब अमीषा से ग्रीक गॉड टर्म देने के पीछे की वजह पूछी गई तो Ameesha Patel ने बताया कि ऋतिक उन्हे हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रेंडन ब्रॉसनन के जैसे दिखते है। यही कारण है कि वो उन्हे ग्रीक गॉड कहती है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories