Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजनवर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की हार पर ये क्या बोल गए...

वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की हार पर ये क्या बोल गए Amitabh Bachchan, क्रिप्टिक पोस्ट देख लोग हुए हैरान

Date:

Related stories

‘नास्तिकों और वामपंथियों की तरह..,’ Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोले Pramod Krishnam? Amitabh Bachchan को भी लपेटे में लिया

Jaya Bachchan: सदन में महाकुंभ आयोजन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सपा सांसद जया बच्चन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन को भी अब जया बच्चन के साथ लपेटे में लिया जा रहा है।

Amitabh Bachchan: वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में 10 मैच को जीतकर भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई थी लेकिन यहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद करोड़ों भारतवासियों का दिल टूट गया है और सोशल मीडिया पर मानो दुख की लहरें है। भारतीय क्रिकेटर्स अपनी हार से काफी परेशान है और इसकी झलक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की तस्वीर फैंस के दिल को झकझोर देने के लिए काफी है। इस सब के बीच बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा बोल गए जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

अमिताभ ने कहीं ये बात

भारत की हार के बाद अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट में दुख जताते हुए नजर आए। वहीं उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन फिट टू फाइन नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में ग्लव्स लगा हुआ है और ब्लैक लुक में अमिताभ हमेशा की तरह डैशिंग तो नजर आए लेकिन उनके चेहरे पर दुख झलक साफ दिखाई दे रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नहीं नहीं नहीं.. टीम इंडिया.. अभी बंद नहीं.. तुम हमारा गौरव हो.. तुम वो दिल हो जहां हाथ टिकते हैं”।

फाइनल रिजल्ट से टूटा लोगों का दिल

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड कप को जीत लिया है। अब तक वे अपने नाम 6 जीत दर्ज कर चुके हैं। भारत को 6 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वहीं फाइनल रिजल्ट के बाद भारतवासियों का दिल टूट गया है।फैंस भारतीय टीम की जीत के लिए काफी एक्साइटेड थे और ऐसे में उनका दिल टूटना लाजमी है। वहीं अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है क्योंकि फाइनल से पहले भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर भारतीय टीम को जीत के लिए ऑल द बेस्ट कहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories