बुधवार, अक्टूबर 29, 2025
होममनोरंजनAryan Khan: जिसकी फिल्म से Suhana Khan हुई ट्रोल उसी से हो...

Aryan Khan: जिसकी फिल्म से Suhana Khan हुई ट्रोल उसी से हो रही SRK के लाडले की तुलना, जानिए Reddit यूजर का लेखा जोखा

Date:

Related stories

Aryan Khan: आर्यन खान डायरेक्टर और लेखक के तौर पर The Ba***ds Of Bollywood वेब सीरीज से डेब्यू करने के लिए तैयार है। ऐसे में प्रिव्यू जारी किया गया जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। उनकी डेब्यू को लेकर इंतजार करने वाले लोगों को निश्चित तौर पर खास तोहफा मिला है। इस इस सबके बीच रेडिट यूज़र ने उस शख्स से Aryan Khan की तुलना की है जिसकी फिल्म में Suhana Khan ने डेब्यू तो किया लेकिन वह खूब ट्रोल हुई। हम बात कर रहे हैं जोया अख्तर की जिन्होंने लक बाय चांस से 2009 में बॉलीवुड में कदम रखा। आइए जानते हैं क्यों Zoya Akhtar और आर्यन खान की तुलना हो रही है।

क्यों रेडिट यूजर को Aryan Khan में जोया अख्तर का दिखा रूप

Zoya Akhtar और आर्यन खान की तुलना करते हुए रेडिट यूजर का कहना है कि जोया अख्तर ने 2009 में अपनी फिल्म Luck By Chance किया था। दोनों ही बॉलीवुड के स्टार किड हैं जिनका बैकग्राउंड काफी बड़ा है जो बॉलीवुड के महानतम सितारों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके भाई बहनों ने उनसे पहले बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। दोनों फिल्में एक ही विषय पर केंद्रित है बॉलीवुड में एक पुरुष सितारे का सफर। दोनों फिल्मों में उनके परिवार के सदस्य शामिल थे। एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित लक बाय चांस जिसमें फरहान मुख्य भूमिका में थे और जावेद अख्तर द्वारा सह लिखित था।

The Ba***ds Of Bollywood और लक बाय चांस में कैमियो

इसके अलावा यूज़र ने आगे कहा कि दोनों ही फिल्मों में बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने कैमियो किया है। लक बाय चांस में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम विवेक ओबेरॉय, राजकुमार हिरानी, बोमन ईरानी और अनुराग कश्यप ने कैमियो किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Aryan Khan का सफर कैसे आगे बढ़ता है। मैं खान जूनियर के लिए एक नया रूप बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वहीं बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बात करें तो इसमें सलमान खान से लेकर करण जौहर रणवीर सिंह जैसे चेहरे कैमियो में दिखाए गए हैं।

नेटफ्लिक्स पर The Ba***ds Of Bollywood से धमाका करने के लिए पूरी तरह से आर्यन खान तैयार है और उनकी सीरीज का लोग इंतजार कर रहे हैं जो 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories