गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनAshish Chanchlani को हुआ 3 साल बड़ी हसीना से प्यार तो KRK...

Ashish Chanchlani को हुआ 3 साल बड़ी हसीना से प्यार तो KRK ने मारा ताना, Elli AvrRam को क्यों कहा ‘औरतों की संजय दत्त’

Date:

Related stories

Ashish Chanchlani: पॉपुलर यूट्यूब आशीष चंचलानी को बीते दिन US में स्पॉट किया गया था जहां वह मिस्ट्री के साथ घूमते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी लेकिन लोगों के बीच अफवाहों सिलसिला शुरू होने से पहले यूट्यूबर ने अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया। जी हां, एली अवराम के साथ फोटो शेयर करने के बाद Ashish Chanchlani सुर्खियों में आ गए तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना कर रहा है। यूजर्स उनके पिछले रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस सब के बीच केआरके यानि कमाल राशिद खान ने Elli AvrRam को औरतों का संजय दत्त कह दिया।

Ashish Chanchlani एली अवराम के रिश्ते पर KRK ने ली चुटकी

हालांकि इस सबसे परे केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए लिखा, “आशीष चंचलानी के लिए बहुत खुश हूं कि वह औरतों की संजय दत्त से शादी करने जा रहे हैं। उन्हें ढेर सारी बधाई।” KRK के इस पोस्ट को देखने के बाद जहां कुछ लोग यह कंफ्यूज नजर आए कि आखिर औरतों की संजय दत्त क्या है। एक यूजर ने जवाब देते हुए कहा बॉडी काउंट संजय दत्त का 345 था शायद तो इसका भी उतना ही होगा यह बोल रहा है। KRK अपने कृप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए।

क्या वाकई Elli AvrRam संग रिलेशनशिप में हैं आशीष चंचलानी

अगर विकिपीडिया की माने तो Ashish Chanchlani की उम्र 31 साल बताई जा रही है तो वहीं Elli AvrRam 34 साल की है। क्या पने से 3 साल बड़ी हसीना को आशीष चंचलानी डेट कर रहे हैं। इस बात की अफवाहें तब उठी जब वह सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए दिखे। जहां वह एली अवराम को अपनी गोद में लिए हुए नजर आए। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी प्रोजेक्ट के लिए है तो कुछ लोग इसे ऑफीशियली रिलेशनशिप के लिए पोस्ट मान रहे हैं।

गौरतलब है कि है कि Elli AvrRam का Ashish Chanchlani के साथ रिलेशनशिप से पहले हार्दिक पांड्या, मनीष पॉल और सलमान खान के साथ नाम जुड़ चुका है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories