बुधवार, जनवरी 7, 2026
होममनोरंजनAvatar: Fire and Ash: क्या भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' बना जेम्स...

Avatar: Fire and Ash: क्या भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ बना जेम्स कैमरुन के लिए ग्रहण, वर्ल्डवाइड बिलियन डॉलर क्लब शामिल होकर रचा इतिहास

Date:

Related stories

Avatar: Fire and Ash: जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार फायर एंड ऐश के चाहने वालों की दुनिया भर में कमी नहीं है लेकिन इस सब के बीच यह भारत में रिलीज तो हुई। यह उस कदर कमल नहीं दिखाई जैसे उम्मीद की जा रही थी। इसकी एक वजह धुरंधर भी हो सकती है क्योंकि धुरंधर का पिछले 30 दिनों से दबदबा देखा जा रहा है लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अवतार फायर एंड ऐश ने सिर्फ 170 करोड़ की कमाई अब तक की है। भारत से हटके अगर दुनिया भर की बात करें तो चौथी बार जेम्स कैमरून ने एक रिकॉर्ड को दायर किया है। अवतार फायर एंड ऐश 1 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो चुकी है।

Avatar: Fire and Ash ने इन रिकॉर्ड्स को किया हासिल

अवतार फायर एंड ऐश की बात करें तो यह 2025 की चौथी फिल्म है जो एक बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई है। इसके साथ ही ऑल टाइम हिट्स की बात करें तो या 60वीं फिल्म बन चुकी है जो एक बिलियन डॉलर की कमाई कर इतिहास दर्ज करने में कामयाब हुई है। जेम्स कैमरून के लिए यह नई बात नहीं है क्योंकि वह इससे पहले कई दफा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं और उनकी कई फिल्में एक बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो चुकी है।

जेम्स कैमरुन अवतार फायर एंड ऐश के बाद बने पहले ऐसे डायरेक्टर

बता दे कि अवतार फायर एंड ऐश से पहले जेम्स कैमरून टाइटेनिक और अवतार वे ऑफ वाटर और अवतार से अपना दबदबा दिखा चुके हैं। यह फिल्म एक बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो चुकी है। ऐसे में जेम्स कैमरून की यह चौथी फिल्म है जो इस रिकार्ड को एक बार फिर से हासिल करने में कामयाब हुई है। इसके साथ ही निर्देशक पहले ऐसे डायरेक्ट बन चुके हैं जिनकी चौथी फिल्म एक बिलियन डॉलर की कमाई की है। अभी भी अवतार और टाइटेनिक दुनिया भर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार है।

भारत में जानें अवतार फायर एंड ऐश का कमाल

दुनिया भर में अवतार फायर एंड ऐश का कमाल दिख रहा है लेकिन जब भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 17वें दिन में इसका कलेक्शन 174 करोड़ रुपए हुई है जहां बीते रविवार को इसने 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिलहाल इसकी सीधी तकरार महीने पहले रिलीज होने वाली फिल्म धुरंधर से है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories