Avneet Kaur: अवनीत कौर जो आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ टीकू वेड्स शेरू में नजर आई थी। वह अब शांतनु माहेश्वरी की फिल्म लव इन वियतनाम में तहलका मचाने के लिए तैयार है जो रोमांटिक लव स्टोरी होने वाली है। Avneet Kaur के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं हालांकि अब इस सबके बीच फैंस को एक जबरदस्त खुशखबरी मिली है क्योंकि Love In Vietnam का गाना बड़े दिन हुए की अनाउंसमेंट कर दी गई है। जहां प्यार एक बार फिर सभी सीमाएं पार करने के लिए तैयार है और अवनीत कौर के भारत ही नहीं पाकिस्तान के फैंस की एक्साइटेड हो गए।
ड्रीमी झलक लव इन वियतनाम सॉन्ग बड़े दिन हुए से देख Avneet Kaur के हो जाएंगे कायल
अवनीत कौर का Love In Vietnam सॉन्ग बड़े दिन हुए इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें अरमान मलिक और अमाल मलिक एक साथ आने वाले हैं। Avneet Kaur के साथ Shantanu Maheshwari को देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग है जिसकी पहली झलक दिखाई गई। अब ऐसे में यह भी कहा गया है कि कल यानी 22 जुलाई को दस्तक देने वाली हैं। यह आपको सपने में ले जाने के लिए काफी है क्योंकि पोस्ट और इसमें गाने की झलक किसी ड्रीम से कम नजर नहीं आ रही है।
अवनीत कौर ने Love In Vietnam Song Bade Din Hue से लोगों को किया बेताब

लव इन वियतनाम सॉन्ग बड़े दिन हुए से झलक को शेयर किया गया है जिसमें शांतनु माहेश्वरी और Avneet Kaur के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस देखा जा सकता है। यहां वे अपनी ही दुनिया में खोए हुए नजर आ रहे है। इस झलक को देखने के बाद अवनीत कौर के फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं लेकिन न सिर्फ भारत के फैंस बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी कमेंट करने पर मजबूर हो गए। एक यूजर ने लिखा मैं इस गाने से पहले ही प्यार कर बैठा कृपया जल्दी से जल्दी रिलीज करें।तो एक ने कहा अवनीत जी पाकिस्तान से आपका बहुत बड़ा फैन।
अवनीत को लेकर दीवानगी अक्सर लोगों के चर्चा में होता है और वह फैंस को दीवाना बना देती है।