Avneet Kaur: यह सच है कि अवनीत कौर वह नाम है जो यंग जनरेशन के बीच हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। यूनिक फैशन सेंस हो या फिर ग्लैमरस स्टाइल हर बार वह लोगों को यह बता देती है कि उनका कोई टक्कर नहीं है। इस सब के बीच अवनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को फिर से दीवाना बनाती हुई नजर आई। वीडियो को देखकर लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां Avneet Kaur ना सिर्फ फैशन बल्कि अपनी अदाओं से भी लोगों को लुभा रही है। आखिर आपको कैसा लगा अवनीत कौर का यह वीडियो जिसने सुनामी मचाई है।
Avneet Kaur के इस कूल फैशन का गर्मी में नहीं है जवाब
अवनीत कौर के इस वीडियो की बात करें तो इसमें बैकग्राउंड में ‘जो देखे एक बार’ सॉन्ग सुनाई दे रहा है और एक्ट्रेस इस पर एक से बढ़कर एक अदाएं दिखा रही है। जाहिर तौर पर यह रील जानलेवा है जिसमें वह व्हाइट शॉर्ट फ्रॉक में दिख रही है। ऑफ शोल्डर ड्रेस में Avneet Kaur की खूबसूरती निश्चित तौर पर फैंस के दिलों को जीतने के लिए काफी है। अवनीत इसे ओपन हेयर स्टाइल के साथ लॉन्ग नेकलेस से कंप्लीट कर रही है। हाई ब्लैक बूट्स में वह अपने फैशन में चार चांद लगाती दिखी।
अवनीत कौर को देखने के बाद फैंस खूबसूरती की कर रहे तारीफ
Avneet Kaur के इस वीडियो में उनकी नजाकत देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए और तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा अवनीत कौर से खूबसूरत कोई नहीं है तो एक ने कहा आप जब भी दिखती हैं दिल बाग बाग हो उठा है।अवनीत की तारीफ में एक यूजर ने माशा अल्लाह बताया तो उनके फैंस का इस वीडियो को देखकर बुरा हाल है। यही वजह है कि वीडियो ने सनसनी मजा दी है और कुछ ही घंटे में इसे 76000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।