Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'जल्द ही बेहतर महसूस…' बॉलीवुड को लेकर क्यों फूटा Babil Khan का...

‘जल्द ही बेहतर महसूस…’ बॉलीवुड को लेकर क्यों फूटा Babil Khan का दर्द जिसमें घसीटा गया Ananya Panday का नाम! आखिर क्या है रोने वाले वीडियो की सच्चाई

Date:

Related stories

Babil Khan: पहले बाबिल खान का रोते हुए वीडियो और फिर अनन्या पांडे का एक पोस्ट काफी सुर्खियों में रहा। दोनों को एक दूसरे से जोड़ा गया और कहा जाने लगा कि Ananya Panday का यह पोस्ट किसी और के लिए नहीं बल्कि Babil Khan के लिए है। पूरा माजरा जाने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। वहीं इस सब के बीच इरफान खान के बेटे बाबिल खान की टीम की तरफ से इस पर सफाई दी है और इसे सिर्फ गलत तरीके से पेश बताकर पलड़ा झाड़ते हुए नजर आए। हालांकि इस सब को लेकर अनन्या पांडे भी ट्रेंड में है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो फिलहाल सोशल मीडिया और बॉलीवुड की गलियारों में विवादों में है।

क्या बॉलीवुड पर Babil Khan ने किया प्रहार

दरअसल अपने रंगीन मिजाज और जबरदस्त एक्टिंग से इरफान खान ने इस इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई थी। वहीं उनकी मौत को 4 साल बीत चुके हैं लेकिन अब बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बॉलीवुड को लेकर बात करते हुए दिखे थे। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड बहुत गंदा है। शनाया कपूर, Ananya Panday, अरिजीत सिंह, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल जैसे लोग बॉलीवुड में है। इसके अलावा बहुत सारे और नाम भी है।

अनन्या पांडे को लेकर भी लोग बनाने लगे बात

जब बाबिल खान का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ तब Ananya Pandayके एक पोस्ट को भी इससे जोड़ा जाने लगा और कहा गया यह पोस्ट Babil Khan को लेकर हो सकता है। अनन्या पांडे ने कहा जो भी आ रहा है वह आएगा और हमें उससे मिलना पड़ेगा जब वह होगा। Hagrid के इस स्टेटमेंट के वायरल होने के बाद अनन्या पांडे का यह पोस्ट बाबिल खान के लिए टिप्पणी बताया जाने लगा लेकिन अब एक्टर की टीम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Babil Khan को क्या हुआ

बाबिल खान की टीम की तरफ से कहा गया पिछले कुछ वर्षों में Babil Khan को उनके काम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनके विचारों के लिए अपार प्रेम और सराहना मिली है हर किसी की तरह बाबिल को भी कभी-कभी मुश्किल है दिन झेलना पड़ सकता हैं और यह ऐसा ही एक दिन था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वासन देना चाहते हैं कि वे सुरक्षित है और जल्दी बेहतर महसूस करेंगे। जहां तक बात वीडियो की करें तो हमें स्पष्ट करना चाहते हैं कि बाबिल का वह वीडियो क्लिप गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनके अर्थ को तोड़ मरोड़ का पेश किया गया।

क्या है बाबिल खान के वीडियो की सच्चाई

इरफान खान के बेटे Babil Khan की टीम की तरफ से यह भी कहा गया कि उस वीडियो में बाबिल ने कुछ ऐसे कलाकारों का जिक्र किया था जिन्हें या भारतीय सिनेमा का बदलते स्वरूप में सकारात्मक योजना देते हुए बता रहे हैं। Ananya Panday, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकार का नाम उन्होंने सच्ची प्रशंसा के लिए लिया था। उनके जुनून सच्चाई और इंडस्ट्री में भरोसा। हम मीडिया संस्थानों और जनता से भी अनुरोध करते हैं कृपया उनके शब्दों को संपूर्ण संदर्भ में समझे। किसी कटे हुए वीडियो के आधार पर निष्कर्ष ना निकाले।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories