Bharti Singh: बच्चे की चाहत को लेकर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अक्सर बात करती हुई नजर आती थी लेकिन यह सब के बीच गोला के बाद एक बार फिर से वह मां बनने के लिए तैयार है। दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा हर्ष लिंबाचिया के साथ उन्होंने काफी खास अंदाज में की। इस सबके बीच उनका व्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां स्विट्जरलैंड में पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर अपनी फैमिली को गुड न्यूज़ देती हुई नजर आती है। यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है और निश्चित तौर पर उनकी प्रेगनेंसी की घोषणा करने का अंदाज सबसे निराला है जो वायरल हो रहा है।
फैमिली को जोड़ का झटका जोरो से देने में कामयाब रही भारती सिंह
भारती सिंह के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि वह अपनी फैमिली को जोड़ का झटका जोरो से देने में कामयाब रही है। उन्होंने जिस तरह से अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा स्विट्जरलैंड में पहाड़ों की चोटी से की उसने सभी के तोते उड़ा दिए। ठंड में कांप रहे हर्ष लिंबाचिया के मजे लेने में भी भारती सिंह पीछे नहीं रहती है। इस सबके बीच प्रेगनेंसी अनाउंस करने के बाद वह अपनी फैमिली के साथ बातचीत करती नजर आती है। वीडियो में चोटी से प्रेग्नेंट भारती सिंह को उनकी फैमिली पकड़कर नीचे लाती है जहां उनकी मां सास और बाकी लोग इंतजार कर रहे होते हैं।
Bharti Singh से दूसरी प्रेग्नेंसी के बीच फैमिली ने की क्या डिमांड
वीडियो में भारती सिंह कहती है कि “ऊपर बहुत ऊंचा था इसलिए मेरी मम्मी नहीं जा सकी।” भारती सिंह की बेबी बंप को छूकर उनकी मां कहती हैं कि हेल्दी बच्चा हो खूब तंदुरुस्त हो। शरारती ना हो कॉमेडी क्वीन कहती है कि सारे पूछ रहे थे कि ऊपर क्यों लेकर जा रहे हो इतने तो मैंने कहा कि ऊपर एक फ्रेम बना हुआ है जहां फैमिली फोटो खींचेंगे। फैमिली की खुशी देखने लायक होती है और भारती सिंह चटकारे लेती है कि सब अपनी घुटने सही करवा लो दो दो बच्चे संभालने पड़ेंगे। इस पर उनकी फैमिली रहती है एक और चाहिए तो भारती सिंह मजे लेती है फिर मैं और ऊपर चोटी पर लेकर जाऊंगी अगर और चाहिए तो।
भारती सिंह ने इस तरह दिया सबको सरप्राइज
ऊंची चोटी पर जाकर भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया के साथ एक पोस्टर रिवील किया और उनकी फैमिली उन्हें देख रही थी। जहां पोस्टर में लिखा होता है, “गोला बड़ा भाई बनने वाला है।” गोला की टी शर्ट पर लिखा होता है, “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं।” इस अनाउंसमेंट को सुनने के साथ ही फैमिली को यह यकीन नहीं हो पता है और वे खुशियों से ताली बजाने लगते हैं।
कौन है भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का पहला बच्चा
गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी 2017 में हुई थी जहां दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार अलग तरीके से करते हैं जो फैंस को खूब मजा आता है। वहीं उनका पहला बच्चा गोला यानी लक्ष्य 2022 में जन्म लिया था। 3 साल के बाद एक बार फिर कॉमेडी क्वीन मां बनने वाली है।