Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार Pawan Singh इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो Rise and Fall में नजर आ रहे हैं। इस दौरान शो की टीआरपी काफी बढ़ी हुई है। इस बीच पवन सिंह का एक तड़कता-भड़कता भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो गया है। इसके बोल ‘नाच रे पतरकी’ हैं। इसमें एक्टर और सिंगर के साथ Shweta Sharma हैं। ये एक आइटम नंबर है जो कि, रिलीज होते ही यूट्यूब पर 22 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। ये गाना बॉलीवुड आइटम नंबर्स को फेल कर रहा है।
Shweta Sharma और Pawan Singh का ‘नाच रे पतरकी’ Bhojpuri Song आते ही छा गया
‘नाच रे पतरकी’ भोजपुरी सॉन्ग को PRA Films नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 सितंबर को रिलीज किया गया है।
Watch Video
इस गाने में श्वेता शर्मा के डांस और अदाओं पर पवन सिंह फिदा हो जाते हैं। इस दौरान वो डांस और रोमांस दोनों कर रहे है। दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। Shweta Sharma और Pawan Singh की जोड़ी एक नंबर लग रही है। इस गाने में देख सकते हैं कि, दोनों के डांस मूव्स बॉलीवुड आइटम नंबर से कम नहीं है। पावर स्टार का स्वैग अलग ही लेवल का देखने को मिल रहे हैं। आपको बात दें, पवन सिंह इन दिनों MX Player पर स्ट्रीम हो रहे अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो Rise and Fall का हिस्सा हैं। इसमें उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग को देख यूजर्स को आयी Rise and Fall शो की याद
Shweta Sharma और Pawan Singh का ‘नाच रे पतरकी’ भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते ही यूबट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 93 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, 12 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘राइज एंड फॉल शो कौन कौन पवन भैया के वजह से देख रहा है’? दूसरा लिखता है, ‘पवन सिंह का जलवा है’। तीसरा लिखता है, ‘जियो शेर गरदा होई और ट्रेंडिंग में जाई’। इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।