Bhooth Bangla: 14 साल के बाद प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म भूत बंगला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पहले यह 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। वहीं अब मेकर्स ने इसकी रिलीज तारीख बदल दी है। हालांकि इस सबके बीच यह चर्चा में है कि धुरंधर 2 की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है। हालांकि इसके पीछे की सच्चाई क्या है यह तो सामने नहीं आई है लेकिन एपिक रियूनियन अलर्ट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। आइए जानते हैं अक्षय कुमार की भूत बंगला को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है।
Bhooth Bangla को लेकर क्या रिस्क नहीं लेना चाहते हैं अक्षय कुमार और प्रियदर्शन
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली भूत बंगला में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। यह सच है कि प्रियदर्शन और अक्षय को जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर दोनों अक्सर ही धमाका करते हुए दिखे हैं। इस सबके क्या भूत बंगला से एक बार फिर वह कमाल दिखा पाएंगे इस पर लोगों की नजर रहेंगी। मेकर्स इसे लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने 2 अप्रैल की बजाय अब इसे 15 मई को रिलीज करने की ठानी है।
अक्षय कुमार के फैंस पहले ही भूत बंगला को मान बैठे हिट
दरअसल भूत बंगला को लेकर कहा जाता है कि अभी यह 15 मई 2026 को रिलीज होने वाली है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि 19 मार्च को धुरंधर 2 रिलीज होगी। ऐसे में इसकी आग अक्षय कुमार की फिल्म पर ना पड़े शायद यही वजह है कि उन्होंने फिल्म को रिलीज तारीख को टालने का फैसला लिया। हल हालांकि यह सिर्फ लोगों की अपनी राय है। वहीं रिलीज तारीख टलने की खबर जब सोशल मीडिया पर आई तो यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है।जहां एक यूजर ने कहा एपिक रियूनियन अलर्ट तो दूसरे ने कहा यह चलेगी। एक ने कहा पक्का इसकी कमाई होगी। लोग पहले ही कॉमेडी और सस्पेंस की उम्मीद कर बैठे हैं।
गौरतलब है कि भूत बंगला के अलावा अक्षय कुमार की पाइपलाइन में वेलकम टू द जंगल भी है।






