Sunday, May 18, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: Rajat Dalal की उड़ी एविक्शन की अफवाहें तो ट्रेंड...

Bigg Boss 18: Rajat Dalal की उड़ी एविक्शन की अफवाहें तो ट्रेंड करने लगा BB18Scripted, भड़के फैन बोले- ‘OTT में कटारिया संग…’

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: काउंटिंग टास्क में नियम उल्लंघन के बाद रजत दलाल चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर किसका बिग बॉस 18 से सफर खत्म होता है। इस सब के बीच Rajat Dalal को लेकर एविक्शन की अफवाहें उड़ी तो सोशल मीडिया पर बीबी18 स्क्रिप्टेड ट्रेंड करने लगा है। लोग अपनी अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं। निश्चित तौर पर रजत दलाल के फैंस के लिए Bigg Boss 18 की आई यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला जिसे लेकर फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 के लव कटारिया को भी घसीट रहे हैं।

BB18Scripted ट्रेंड के बीच Bigg Boss 18 से क्या Rajat Dalal का सफर हो जाएगा खत्म

BB18Scripted ट्रेंड के बीच @BiggBossTak जो रियलिटी शो बिग बॉस 18 के अंदर की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर पहले ही फैंस के बीच शेयर करने के लिए जाना जाता है उसके मुताबिक डबल इविक्शन इस हफ्ते कंफर्म है। इसके साथ ही लिखा गया कि गेस करिए कि कौन से दो कंटेस्टेंट एविक्ट होंगे। वहीं इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि एक एविक्शन कल और एक वीकेंड के वार पर होने वाला है। रजत दलाल के आउट होने की पूरी संभावना है।

Bigg Boss 18 में Rajat Dalal को लेकर सपोर्ट में आए BB18Scripted ट्रेंड के बीच फैंस

हालांकि बिग बॉस 18 को लेकर इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे। एक ने लिखा, “वह रजत दलाल के साथ वही करेंगे जो उन्होंने ओटीटी में कटारिया के साथ किया था।” एक ने लिखा बिग बॉस करणवीर को ही जीताने वाला है तो एक ने कहा, “चाहत सरवाइव कर लेगी और रजत और श्रुतिका एविक्ट होंगे।” एक ने लिखा, “Rajat Dalal एक अच्छा प्लेयर और एंटरटेनर है मैं चाहती हूं कि वह रहे कितनी मजेदार बातें करता है उसके बिना शो बोरिंग है लेकिन वह टॉप फाइव में रहना डिजर्व करता है।”

Bigg Boss 18 में Rajat Dalal के फैंस करा रहे BB18Scripted Trend

इस सबके बीच सोशल मीडिया पर बीबी18स्क्रिप्टेड भी चर्चा में है और लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोग अपनी-अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में जब लव कटारिया का एविक्शन हुआ था तब भी सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखा गया था और लोगों ने इस शो को बायस्ड बताया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories